श्रम और रोजगार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने मुंबई में ईएसआईसी अस्पताल, अंधेरी और डीजीएफएएसएलआई का दौरा किया

Posted On: 15 FEB 2025 7:16PM by PIB Delhi

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने महाराष्ट्र में मुंबई की दो दिवसीय यात्रा पर आज अंधेरी में ईएसआईसी अस्पताल और महानिदेशालय, फैक्टरी सलाह और श्रम संस्थान (डीजीएफएएसएलआई) का दौरा किया।

ईएसआईसी अस्पताल के दौरे के समय, डॉ. मांडविया ने पंजीकरण काउंटर, धनवंतरी मॉड्यूल के तहत ऑनलाइन पंजीकरण सुविधा, दंत चिकित्सा इकाई और आंतरिक चिकित्सा विभाग सहित विभिन्न सुविधाओं का आकलन किया। उन्होंने प्रदान की गई सेवाओं पर अनुभवों और प्रतिक्रिया को समझने के लिए मरीजों और कर्मचारियों से बातचीत की।

 


 

बीमित श्रमिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की सरकार की प्रतिबद्धता पर बल देते हुए, उन्होंने अधिकारियों को कुशल चिकित्सा सेवा वितरण को प्राथमिकता देने और अस्पताल के नवीनीकरण तथा निर्माण परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया।

 

बाद में दिन में, केंद्रीय मंत्री ने डीजीएफएएसएलआई का दौरा किया, जहां उन्हें व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य (ओएसएच), नियामक ढांचे और प्रशिक्षण कार्यक्रमों में संस्थान की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने प्रशिक्षण हॉल, सम्मेलन कक्ष और डिजिटल संसाधन केंद्रों सहित विभिन्न बुनियादी सुविधाओं का दौरा किया।

डॉ. मांडविया ने डीजीएफएएसएलआई द्वारा संचालित प्रयोगशालाओं, विशेष रूप से औद्योगिक स्वच्छता और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) परीक्षण पर केंद्रित प्रयोगशालाओं में गहरी रुचि दिखाई। उन्होंने ओएसएच ढांचे को मजबूत करने और क्षेत्र में तकनीकी विशेषज्ञता बढ़ाने के महत्व पर बल दिया।

 

 

दक्षता और पारदर्शिता में सुधार के लिए, उन्होंने अधिकारियों को निरीक्षण सहित प्रक्रियाओं के डिजिटलीकरण में तेजी लाने, प्रयोगशालाओं का बेहतर रखरखाव सुनिश्चित करने और नियामक गतिविधियों में पारदर्शिता पर पूरा ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया।

******

एमजी/ केसी/पीके


(Release ID: 2103684) Visitor Counter : 78


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Gujarati