वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारत-म्यांमार द्विपक्षीय बैठक: राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने समकक्ष उप मंत्री महामहिम यू मिन मिन से मुलाकात की

प्रविष्टि तिथि: 15 FEB 2025 2:37PM by PIB Delhi

म्यांमार के वाणिज्य मंत्रालय के उपमंत्री महामहिम यू मिन मिन ने शुक्रवार 14 फरवरी 2025 को वाणिज्य भवन, नई दिल्ली में भारत सरकार के केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद से मुलाकात की। बैठक में दोनों पक्षों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने की संभावनाओं पर जोर देते हुए मंत्रियों ने फार्मास्यूटिकल्स, दालों और बीन्स, पेट्रोलियम उत्पादों के क्षेत्रों में संभावनाओं पर चर्चा की तथा आपसी विकास को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में शुरू किए गए रुपया-क्यात व्यापार निपटान तंत्र के अधिक उपयोग पर भी चर्चा की।

बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सहयोग के संभावित क्षेत्रों पर विचार-विमर्श किया और सड़कों के माध्यम से सीमा व्यापार को फिर से शुरू करने के महत्व को भी स्वीकार किया तथा इस मुद्दे पर कदम उठाने पर सहमति व्यक्त की।

****

एमजी/केसी/केएल/एनके


(रिलीज़ आईडी: 2103574) आगंतुक पटल : 188
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Tamil