महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर ने न्यूयॉर्क में श्रम एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्रालय की स्थायी सचिव सुश्री डायोन जेनिंग्स के नेतृत्व में जमैका के दल से मुलाकात की



चर्चा मुख्य रूप से जिन क्षेत्रों पर केंद्रित थी उसमें विभिन्न डिजिटल हस्तक्षेप और  सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करना शामिल था।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने जाम्बिया के साथ पोषण ट्रैकर के उपयोग पर भी चर्चा की

श्रीमती ठाकुर भारत के स्थायी मिशन के परिसर में आयोजित हिंदी दिवस समारोह में शामिल हुईं।

Posted On: 14 FEB 2025 12:15PM by PIB Delhi

न्यूयॉर्क में सामाजिक विकास आयोग की बैठक के 63वें सत्र के बाद महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर की अध्यक्षता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल और श्रम एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्रालय की स्थायी सचिव सुश्री डायोन जेनिंग्स की अध्यक्षता में जमैका के दल के बीच उच्च स्तरीय द्विपक्षीय चर्चा हुई। इस बैठक में सामाजिक सुरक्षा प्रणालियों को बढ़ाने के लिए डिजिटलीकरण और प्रौद्योगिकी के उपयोग में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की गई।

जिन क्षेत्रों पर मुख्य रूप से चर्चा हुई उसमें वित्तीय समावेशन, डीबीटी, वृद्धावस्था पेंशन आदि में भारत द्वारा किए जा रहे विभिन्न डिजिटल हस्तक्षेप और प्रौद्योगिकी की भूमिका शामिल थी जो विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। चर्चा का केंद्र पोषण ट्रैकर था - पोषण परिणामों की निगरानी और सुधार के लिए भारत का अग्रणी डिजिटल उपकरण और ऐसे तरीके जिनसे इसी तरह के तकनीकी नवाचार जमैका के सामाजिक सुरक्षा ढांचे का समर्थन कर सकते हैं। दोनों पक्षों ने सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों में कुशल, पारदर्शी और प्रभावशाली सेवा वितरण सुनिश्चित करने के लिए डिजिटल समाधानों का लाभ उठाने के महत्व पर जोर दिया।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने जाम्बिया के साथ भारत में आंगनवाड़ी केंद्रों में सामाजिक और पोषण संबंधी परिणामों की निगरानी में पोषण ट्रैकर के उपयोग पर भी चर्चा की।

इस बैठक के बाद न्यूयॉर्क स्थित भारत के स्थायी मिशन (पीएमआई) के परिसर में हिंदी दिवस में भारत के राजदूत श्री पार्वथानेनी हरीश और मिशन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर वैश्विक मंच पर सांस्कृतिक और भाषाई आदान-प्रदान के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया गया।

****

एमजी/केसी/एनकेएस


(Release ID: 2103151) Visitor Counter : 148


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Tamil