इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कुंभ मेले के लिए इस्पात का उपयोग

Posted On: 11 FEB 2025 1:09PM by PIB Delhi

इस्पात एक विनियमन-मुक्त क्षेत्र है और सरकार की भूमिका नीतिगत दिशा-निर्देश निर्धारित करके तथा देश में इस्पात उत्पादन, खपत को बढ़ावा देने और इस्पात क्षेत्र की दक्षता में सुधार के लिए अनुकूल वातावरण बनाने हेतु संस्थागत तंत्र/संरचना स्थापित करके इस्पात उद्योग को सुविधा प्रदान करना है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के पास एक समर्पित विपणन व्यवस्था है जो उनके इस्पात संयंत्रों द्वारा उत्पादित कार्बन, मिश्र धातु और विशेष इस्पात उत्पादों के विपणन के लिए जिम्मेदार है।

सेल ने प्रयागराज में महाकुंभ मेले 2025 के लिए लगभग 45,000 टन स्टील की आपूर्ति की है, जिसमें से अधिकांश आपूर्ति लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम, विद्युत बोर्ड और उनके आपूर्तिकर्ताओं को की गई है।

यह जानकारी इस्पात एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री श्री भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

****

एमजी/आरपी/केसी/केके/ओपी    


(Release ID: 2101710) Visitor Counter : 95


Read this release in: English , Urdu , Gujarati , Tamil