सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पीएम-अजय) के लिए केंद्रीय सलाहकार समिति (सीएसी) की अध्यक्षता की


पीएम-अजय सामाजिक-आर्थिक असमानताओं को दूर करने, अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को सशक्त बनाने और समावेशी विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है: डॉ. वीरेंद्र कुमार

Posted On: 08 FEB 2025 3:40PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पीएम-एजेएवाई) के लिए केंद्रीय सलाहकार समिति (सीएसी) की बैठक, आज केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री और सीएसी के अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में योजना की प्रगति की समीक्षा करने और देश भर में अनुसूचित जाति (एससी) समुदाय के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के मकसद से रणनीति तैयार करने पर चर्चा की गई।

डॉ. वीरेंद्र कुमार ने योजना के कार्यान्वयन पर गहन चर्चा की और अनुसूचित जाति की आबादी वाले गांवों और एससी लाभार्थियों के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए पीएम-अजय के व्यापक उद्देश्यों पर जोर दिया।

बैठक में राज्य कैबिनेट मंत्रियों के साथ-साथ राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के वरिष्ठ अधिकारी, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष, केंद्रीय वित्त मंत्रालय, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, नीति आयोग के प्रतिनिधि और केंद्रीय सलाहकार समिति के अन्य सदस्यों ने भाग लिया। सभी सदस्यों ने एससी समुदायों की जरूरतों को पूरा करने में योजना के उद्देश्यों और उसके कार्यान्वयन की सराहना की।

सीएसी सदस्यों द्वारा योजना के तीन घटकों यानी आदर्श ग्राम, अनुदान सहायता और छात्रावास घटकों को लेकर व्यापक चर्चा की गई और इसमें राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की महत्वपूर्ण भूमिका को भी रेखांकित किया गया। सीएसी के सदस्यों ने योजना के तीन मुख्य घटकों के तहत हुई महत्वपूर्ण प्रगति की सराहना की।

 

समिति ने अनुसूचित जाति की बड़ी आबादी तक, योजना की पहुंच बढ़ाने और इसकी प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया। राज्यों और जिला स्तरों पर सहयोग को मजबूत करने, अधिक सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने, समय पर परियोजना कार्यान्वयन सुनिश्चित करने और अधिकतम प्रभाव हासिल करने के लिए नतीजों की निगरानी पर भी जोर दिया गया।

डॉ. वीरेंद्र कुमार ने एससी समुदायों के समग्र विकास के लिए सरकार की अटूट प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा, “पीएम-एजेएवाई सामाजिक-आर्थिक असमानताओं को दूर करने में अहम भूमिका निभाती है। केंद्रित और सहयोगात्मक प्रयासों के ज़रिए, हम अनुसूचित जाति के नागरिकों को सशक्त बनाने और समावेशी विकास को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रहे हैं।

सभी हितधारकों से योजना के उद्देश्यों को साकार करने और देश भर में एससी समुदायों का सतत् विकास सुनिश्चित करने के लिए, अपने प्रयासों को तेज करने की अपील के साथ बैठक खत्म हुई।

*******

एमजी/आरपीएम/केसी/एनएस


(Release ID: 2101053) Visitor Counter : 192


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Tamil