महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
मिशन पोषण 2.0 के अंतर्गत कुशल निगरानी और सेवा के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन उपलब्ध कराकर तकनीकी रूप से सशक्त बनाया गया
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के विकास मापन, गृह भ्रमण और आंगनवाड़ी केंद्र खोलने के लिए प्रदर्शन से जुड़े प्रोत्साहन का प्रावधान
Posted On:
07 FEB 2025 4:12PM by PIB Delhi
बच्चों, किशोरों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए पोषण संबंधी परिणामों में सुधार लाने के लिए 8 मार्च, 2018 को समग्र पोषण के लिए एक व्यापक योजना पोषण अभियान शुरू की गई थी। पोषण अभियान के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की क्षमता का निर्माण और उन्हें मजबूत बनाने के लिए विकासशील शिक्षण दृष्टिकोण (आईएलए) को शामिल किया गया था। 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत कुपोषण की चुनौती से निपटने के लिए आंगनवाड़ी सेवाओं, पोषण अभियान और किशोरियों (आकांक्षी जिलों और पूर्वोत्तर क्षेत्र में 14-18 वर्ष की आयु) के लिए योजना जैसे विभिन्न घटकों को मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 (मिशन पोषण 2.0) के अंतर्गत शामिल किया गया है।
मिशन पोषण 2.0 के अंतर्गत, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं (एडब्ल्यूडब्ल्यू) को कुशल निगरानी और सेवा के लिए स्मार्टफ़ोन के प्रावधान के साथ तकनीकी रूप से सशक्त बनाया गया है। आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण वितरण सहायता प्रणालियों को मजबूत बनाने और पारदर्शिता लाने और बच्चों (0-6 वर्ष) में स्टंटिंग, वेस्टिंग, कम वजन की व्यापकता की गतिशील पहचान के लिए आईटी सिस्टम का लाभ उठाया गया है। इसने आंगनवाड़ी सेवाओं जैसे कि दैनिक उपस्थिति, प्रारंभिक बचपन की देखभाल और शिक्षा (ईसीसीई), गर्म पका हुआ भोजन (एचसीएम)/टेक होम राशन (टीएचआर-कच्चा राशन नहीं), विकास माप आदि के लिए वास्तविक समय के डेटा संग्रह की सुविधा प्रदान की है। यह एप्लिकेशन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए भौतिक रजिस्टर रखने की आवश्यकता के स्थान पर काम कर रहा है; जिससे उसका कार्यभार कम हो गया है।
सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के क्षमता निर्माण के लिए पोषण और प्रारंभिक देखभाल तथा शिक्षा पर शिक्षण मॉड्यूल पोषण ट्रैकर पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं।
सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 6 साल से कम उम्र के बच्चों की देखभाल और पोषण सेवा प्रदान करने की क्षमता विकसित करने के लिए 10 मई, 2023 को पोषण भी, पढ़ाई भी (पीबीपीबी) पहल शुरू की गई। आज तक पोषण भी, पढ़ाई भी कार्यक्रम के अंतर्गत देश भर में 31,114 एसएलएमटी (सीडीपीओ, पर्यवेक्षक और अतिरिक्त संसाधन व्यक्ति) और 1,45,481 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया है।
मिशन पोषण 2.0 के प्रमुख कार्यक्रम तत्वों में से एक है आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं (एडब्ल्यूडब्ल्यूएस) और आंगनवाड़ी सहायिकाओं (एडब्ल्यूएचएस) को पोषण और स्वास्थ्य सेवाओं के वितरण और व्यवहार परिवर्तन का समर्थन करने के लिए मासिक रूप से प्रोत्साहित करना। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी सहायिकाओं के लिए विकास माप, गृह भ्रमण और आंगनवाड़ी केंद्र खोलने के लिए क्रमशः 500/- रुपये प्रति माह और 250/- रुपये प्रति माह के प्रदर्शन से जुड़े प्रोत्साहन का प्रावधान है।
यह जानकारी महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में दी।
***
एमजी/आरपी/केसी/एचएन/एचबी
(Release ID: 2100726)
Visitor Counter : 211