कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

किसानों के लिए कौशल विकास योजनाएं

Posted On: 04 FEB 2025 6:58PM by PIB Delhi

सरकार ने किसानों को नवीनतम कौशल आवश्यकताओं के साथ प्रदान करने के उद्देश्य से निम्नलिखित योजनाओं की शुरुआत की है और उन्हें लागू किया जा रहा है:

सरकार ग्रामीण युवाओं को कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में अपने ज्ञान और कौशल को उन्नत करने और ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरी/स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए अल्पकालिक कौशल प्रशिक्षण (7 दिनों की अवधि) प्रदान करने के उद्देश्य से ग्रामीण युवाओं के कौशल प्रशिक्षण (एसटीआऱवाई) को लागू कर रही है। इस घटक का उद्देश्य कुशल जनशक्ति का एक पूल बनाने के लिए ग्रामीण युवाओं और किसानों को कृषि आधारित व्यावसायिक क्षेत्रों पर अल्पकालिक कौशल आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करना है। हाल ही में, एसटीआरवाई कार्यक्रम को आत्मा (एटीएमए) कैफेटेरिया के अंतर्गत शामिल कर लिया गया है।

सरकार भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के तहत कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) के जरिए विभिन्न राज्यों में कौशल विकास कार्यक्रम लागू कर रही है ताकि प्रौद्योगिकी मूल्यांकन और इसके उपयोग और क्षमता निर्माण के जनादेश के साथ एकल खिड़की कृषि ज्ञान, संसाधन और क्षमता विकास केंद्र के रूप में काम किया जा सके। अपनी गतिविधियों के भाग के रूप में, केवीके किसानों, कृषि महिलाओं और ग्रामीण युवाओं को कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के विभिन्न पहलुओं (फसल उत्पादन, बागवानी, मृदा स्वास्थ्य और उर्वरता प्रबंधन, पशुधन उत्पादन और प्रबंधन, गृह विज्ञान/महिला सशक्तिकरण, कृषि इंजीनियरिंग, पौध संरक्षण, मत्स्य पालन, साइट पर इनपुट का उत्पादन, कृषि वानिकी आदि) पर उनकी क्षमता निर्माण के लिए प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं।

कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा देश भर में 'विस्तार सुधारों के लिए राज्य विस्तार कार्यक्रमों को समर्थन' नामक एक केंद्र द्वारा प्रायोजित योजना लागू की जा रही है, जिसे आमतौर पर कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी (एटीएमए) के रूप में जाना जाता है। यह योजना राज्य सरकार के विस्तार प्रणाली को पुनर्जीवित करने के प्रयासों का समर्थन करने और कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के विभिन्न विषयों में नवीनतम कृषि प्रौद्योगिकियों और अच्छी कृषि पद्धतियों को किसानों, कृषि महिलाओं और युवाओं को किसान प्रशिक्षण, प्रदर्शन, एक्सपोजर विजिट, किसान मेलों आदि जैसे विभिन्न हस्तक्षेपों के माध्यम से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से देश में विकेंद्रीकृत किसान-अनुकूल विस्तार प्रणाली को बढ़ावा देती है। वर्तमान में, यह योजना देश के 28 राज्यों और 5 केंद्र शासित प्रदेशों के 739 जिलों में लागू की जा रही है।

कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय 'कृषि मशीनीकरण पर उप मिशन' (एसएमएएम) लागू कर रहा है। इस योजना के कार्यान्वयन के लिए चार कृषि मशीनरी प्रशिक्षण और परीक्षण संस्थान (एफएमटीटीआई) बुदनी (मध्य प्रदेश), हिसार (हरियाणा), गराल्डिन (आंध्र प्रदेश) और विश्वनाथ चारियाली (असम) में स्थित हैं, जो किसानों, तकनीशियनों, स्नातक इंजीनियरों, उद्यमियों जैसे लाभार्थियों की विभिन्न श्रेणियों को कृषि उपकरणों के चयन, संचालन, मरम्मत और रखरखाव, ऊर्जा संरक्षण और प्रबंधन पर कौशल विकास प्रशिक्षण पाठ्यक्रम प्रदान करने में लगे हुए हैं।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की एक अंब्रेला योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई) कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए कार्यान्वित की जा रही है। इसमें राज्यों को जिला/राज्य कृषि योजना के अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रमों सहित अपनी कृषि और संबद्ध क्षेत्र विकास गतिविधियों को चुनने की अनुमति देने का प्रावधान है।

सरकार ने कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) के तहत जुलाई 2015 में राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन शुरू किया है, जिसके तहत डीए एंड एपडब्लू  ग्रामीण युवाओं और किसानों के लिए न्यूनतम 200 घंटे की अवधि के कौशल प्रशिक्षण पाठ्यक्रम संचालित कर रहा है, जो कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में भारतीय कृषि कौशल परिषद (एएससीआई) द्वारा विकसित अनुमोदित योग्यता पैकों के अनुसार हैं। हाल ही में, इस कार्यक्रम को आत्मा कैफेटेरिया के अंतर्गत शामिल कर लिया गया है।

पिछले तीन वर्षों के दौरान कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित कौशल विकास योजनाओं के तहत लाभान्वित/प्रशिक्षित किसानों की संख्या का वर्षवार विवरण निम्नानुसार है:

क्रम सं.

योजनाएं

प्रशिक्षित किसानों की संख्या

योग

2021-22

2022-23

2023-24

1.

एसटीआरवाई

10456

11634

20940

43030

2.

केवीके

1691744

1953220

2156363

5801327

3.

एटीएमए

1359069

1428446

1207207

3994722

4.

एसएमएएम

13261

15440

14971

43672

5.

आरकेवीवाई

--

3799

2951

6750

6.

एमएसडीई

3470

3715

718

7903

 

योग

3078000

3416254

3403150

9897404

तिरुचिरापल्ली और पुदुकोट्टई जिलों में संबंधित योजनाओं के तहत आवंटित/उपयोग की गई धनराशि निम्नानुसार है:

जिला: तिरुचिरापल्ली

 (लाख रू. में)

क्रम सं.

योजनाएं

2021-22

2022-23

2023-24

 

 

आवंटित निधि

खर्च की गई निधि

आवंटित निधि

खर्च की गई निधि

आवंटित निधि

खर्च की गई निधि

1.

एसटीआरवाई

0.42

0.42

0.42

0.42

1.26

1.26

2.

एटीएमए

51.5

51.5

24.9

24.9

21

21

3.

टीएनएसडीसी एसटीआरवाई

0.88704

0.88704

0.68544

0.68544

--

--

 

योग

52.80704

52.80704

26.00544

26.00544

22.26

22.26

स्रोत: राज्य कृषि विभाग, तमिलनाडु सरकार

 

 

जिला:  पुदुकोट्टई

(लाख रू. में)

क्रम सं.

योजनाएं

2021-22

2022-23

2023-24

 

 

आवंटित निधि

खर्च की गई निधि

आवंटित निधि

खर्च की गई निधि

आवंटित निधि

खर्च की गई निधि

1.

एसटीआरवाई

0.84

0.84

0.42

0.42

1.26

1.26

2.

एटीएमए

56.40

56.40

39.50

39.50

19.60

19.60

3.

टीएनएसडीसी एसटीआरवाई

1.69

1.65

0.60

0.58

--

--

 

योग

58.93

58.89

40.52

40.50

20.86

20.86

स्रोत: राज्य कृषि विभाग, तमिलनाडु सरकार

यह जानकारी कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री, श्री रामनाथ ठाकुर द्वारा आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी गई।

******

एमजी/आरपीएम/केसी /


(Release ID: 2099970) Visitor Counter : 158


Read this release in: English , Urdu , Tamil