सहकारिता मंत्रालय
एनसीडीसी की सहकार मित्र इंटर्नशिप योजना
Posted On:
04 FEB 2025 3:25PM by PIB Delhi
राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी), जो सहकारिता मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत एक वैधानिक निगम है, ने सहकार मित्र इंटर्नशिप योजना शुरू की है। इस योजना के उद्देश्य निम्नलिखित हैं:-
i. प्रोफेशनल स्नातकों को एनसीडीसी और सहकारी समितियों की भूमिका, योगदान और प्रभाव पर गहन अनुभव का अवसर प्रदान करना।
ii. प्रोफेशनल स्नातकों को एनसीडीसी और सहकारी समितियों के संदर्भ और व्यावहारिक कामकाज को सीखने में सक्षम बनाना।
iii. प्रोफेशनल स्नातकों को सहकारी व्यवसाय मॉडल के प्रति उन्मुख करना और उन्हें स्टार्टअप सहकारी समितियों में शामिल करना।
iv. प्रोफेशनल स्नातकों को सहकारी अधिनियमों के तहत संगठित एफपीओ (FPO) में नेतृत्व और/या उद्यमी भूमिकाएँ लेने में सक्षम बनाना।
v. जरूरतमंद सहकारी समितियों को व्यवसाय योजनाओं, परियोजना योजनाओं और परियोजनाओं की तैयारी में सहायता करना।
कृषि, डेयरी, पशुपालन, पशु चिकित्सा विज्ञान, मत्स्य पालन, बागवानी, वस्त्र, हथकरघा, या आईटी में स्नातक डिग्री जैसी पेशेवर योग्यता रखने वाले व्यक्ति सहकार मित्र इंटर्नशिप योजना के लिए पात्र हैं। इसके अतिरिक्त, कृषि व्यवसाय, सहकारी प्रबंधन, एम.कॉम, एमसीए, वित्त, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, वानिकी, ग्रामीण विकास या परियोजना प्रबंधन में एमबीए कर रहे या पूरा कर चुके लोग भी आवेदन कर सकते हैं। इंटर आईसीएआई या इंटर आईसीडब्ल्यूए योग्यता वाले उम्मीदवार भी विचारणीय हैं। सभी आवेदकों के पास यूजीसी /एआईसीटीई /आईसीएआर द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों या संस्थानों के विभाग प्रमुख द्वारा विधिवत अनुशंसित योग्यताएं होनी चाहिए। योजना के तहत इंटर्न के लिए चयन प्रक्रिया उनके बायो-डेटा के साथ-साथ प्रायोजक संस्थानों की अनुशंसा पर आधारित है।
सहकार मित्र इंटर्नशिप योजना देश में सहकारी क्षेत्र के विकास में कई तरह से महत्वपूर्ण योगदान देती है। यह सहकारी अधिनियम के तहत संगठित किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के भीतर युवा पेशेवर स्नातकों को नेतृत्व और उद्यमी भूमिकाएँ लेने के लिए बढ़ावा देने और सक्षम बनाने में मदद करती है। यह योजना इन स्नातकों को सहकारी व्यवसाय मॉडल के प्रति भी उन्मुख करती है, जिससे उन्हें स्टार्टअप सहकारी समितियों की स्थापना में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इसके अतिरिक्त, यह योजना जरूरतमंद सहकारी समितियों को व्यवसाय योजनाओं और परियोजनाओं को तैयार करने में मदद करके बहुमूल्य सहायता प्रदान करती है, जिससे उनकी परिचालन क्षमता मजबूत होती है और क्षेत्र के भीतर विकास को बढ़ावा मिलता है।
सहकार मित्र योजना के तहत इंटर्नशिप कार्यक्रम (एसआईपी) पर, एनसीडीसी प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के छात्रों को एनसीडीसी के कामकाज और सहकारी समितियों से संबंधित पहलुओं के क्षेत्रों में सीखने का अनुभव प्राप्त करने के लिए इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करता है। एनसीडीसी सहकारी सिद्धांतों पर कार्यक्रमों की योजना बनाता है और उन्हें बढ़ावा देता है। एनसीडीसी की वित्त योजनाओं में कृषि-प्रसंस्करण, बागवानी-प्रसंस्करण, ऋण, आदान, कंप्यूटरीकरण, भंडारण, कोल्ड चेन, कपड़ा, हथकरघा, चीनी, इथेनॉल, डेयरी, मत्स्य पालन, पशुधन, सुअर पालन, मुर्गी पालन, नवीकरणीय ऊर्जा, ग्रामीण आवास, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति, महिला सहकारी समितियाँ, पशु देखभाल/स्वास्थ्य, आतिथ्य और परिवहन, बिजली और ऊर्जा, अस्पताल, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा आदि जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं।
सहकार मित्र इंटर्नशिप योजना का उद्देश्य युवा पेशेवरों के नवीन विचारों से सहकारी संस्थानों को लाभान्वित करने में सक्षम बनाकर और इंटर्न को मूल्यवान क्षेत्र अनुभव प्रदान करके देश के सामाजिक-आर्थिक विकास का समर्थन करना है। यह पेशेवर स्नातकों को एनसीडीसी और सहकारी समितियों के कामकाज का व्यावहारिक प्रदर्शन प्रदान करता है, जिससे उन्हें व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने में मदद मिलती है। इसके अतिरिक्त, यह योजना शैक्षणिक संस्थानों के युवा पेशेवरों को सहकारी अधिनियमों के तहत स्थापित किसान उत्पादक संगठनों के माध्यम से नेतृत्व और उद्यमशीलता कौशल विकसित करने का अवसर प्रदान करती है।
यह जानकारी सहकारिता मंत्री, श्री अमित शाह ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।
*****
एमजी/आरपीएम/केसी
(Release ID: 2099777)
Visitor Counter : 99