सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय मेटाडेटा संरचना (एनएमडीएस 2.0) को डेटा और सूचना को समान रूप से प्रस्तुत करने के लिए डिज़ाइन किया गया है


राष्ट्रीय मेटाडेटा संरचना (एनएमडीएस 2.0) का उद्देश्य डेटा स्रोतों और संग्रहण विधियों पर स्पष्टता प्रदान करना है

प्रविष्टि तिथि: 03 FEB 2025 3:31PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय मेटाडेटा संरचना (एनएमडीएस 2.0) को इस उद्देश्य से डिज़ाइन किया गया है कि डेटा और सूचना समान रूप से प्रस्तुत की जाए, डेटा स्रोतों, संग्रह विधियों पर स्पष्टता प्रदान की जाए और डेटा सेट की खोज को बढ़ाया जाए। इसका उद्देश्य सार्वजनिक डोमेन जैसे जनगणना, सर्वेक्षण, प्रशासनिक और अन्य स्रोतों से विभिन्न डेटा सेटों की बेहतर समझ लाना है।

एनएमडीएस 2.0 को कार्यान्वयन के लिए मंत्रालयों/विभागों के साथ साझा किया गया है। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय लगातार विभिन्न मुद्दों पर मंत्रालयों/विभागों के सांख्यिकी सलाहकारों के साथ बातचीत करता है।

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, योजना मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने यह जानकारी आज राज्य सभा में एक लिखित उत्तर में दी।

***

एमजी/आरपी/केसी/केएल/एसके          


(रिलीज़ आईडी: 2099163) आगंतुक पटल : 201
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Tamil