रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय नौसेना हाफ मैराथन का उद्घाटन संस्करण

Posted On: 02 FEB 2025 6:26PM by PIB Delhi

भारतीय नौसेना हाफ मैराथन का उद्घाटन संस्करण 02 फरवरी, 2025 को नई दिल्ली में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 21.1 किमी, 10 किमी और 05 किमी दौड़ की तीन श्रेणियों में 10,000 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिससे यह सभी स्तरों और पृष्ठभूमियों के धावकों के लिए एक समावेशी कार्यक्रम बन गया।

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार और युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने रक्षा प्रमुख, नौसेना प्रमुख, वायु सेना प्रमुख और वरिष्ठ अधिकारियों और नागरिक गणमान्य लोगों की उपस्थिति में झंडा दिखाकर 21.1 किमी और 10 किमी की प्रमुख दौड़ों की शुरुआत की।

यह कार्यक्रम प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गया, दौड़ के मार्ग में इंडिया गेट और ऐतिहासिक कर्तव्य पथ को कवर किया गया और इसने सभी प्रतिभागियों को योजनाबद्ध एवं अविस्मरणीय अनुभव प्रदान किया। इसके अलावा, इस कार्यक्रम में मुख्य भागीदार आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, सहयोगी भागीदार आईओसीएल और टाइटन वॉचेज के वरिष्ठ प्रबंधन भी उपस्थित रहे। प्रतिष्ठित खिलाड़ियों की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया।

इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का उद्देश्य जीवन के सभी क्षेत्रों के प्रतिभागियों के बीच स्वास्थ्य एवं फिटनेस को बढ़ावा देना है, उन्हें शारीरिक गतिविधियां अपनाने तथा समग्र कल्याण के लिए सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस कार्यक्रम ने भाईचारे एवं प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा दिया, लोगों को भारतीय नौसेना के साथ मजबूत संबंध रखने के लिए एक मंच पर लाया। इसका उद्देश्य युवाओं को भारतीय नौसेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करना भी था, जो साहस, अनुशासन और राष्ट्र की सेवा के साथ जुड़ा हुआ एक महत्वपूर्ण करियर है।

प्रतिभागियों के उल्लेखनीय प्रदर्शन से भारतीय नौसेना हाफ मैराथन की शानदार सफलता और ज्यादा बढ़ गई। विभिन्न आयु वर्ग और पेशेवर पृष्ठभूमि के एथलीटों ने अपने धैर्य, दृढ़ संकल्प एवं खेल कौशल का प्रदर्शन किया, जिससे यह आयोजन सभी लोगों के लिए एक प्रेरणादायक बन गया। प्रत्येक श्रेणी के विजेताओं ने अपनी उत्कृष्ट शारीरिक एवं मानसिक सहनशक्ति का प्रदर्शन किया, जो भविष्य में प्रतिभागियों के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करता है।

विजेताओं की सूची (प्रत्येक श्रेणी में पहले 03 स्थानों पर भारतीय नौसेना हाफ मैराथन विजेता 2025.पीडीएफ) निम्न है:-

Indian Navy Half Marathon Winners 2025.pdf

21.1 किमी (हाफ मैराथन)

पुरुष (ओपन श्रेणी): कुलबीर सिंह (1:04:52)

महिला (ओपन श्रेणी): व्रिंदा भंडारी (1:37:08)

10 किमी

पुरुष (ओपन श्रेणी): प्रकाश देशमुख (0:30:22)

महिला (ओपन श्रेणी): कविता (0:35:36)

05 किमी

पुरुष (ओपन श्रेणी): गौरव कासना (0:14:14)

महिला (ओपन श्रेणी): अंजलि (0:17:37)

***

एमजी/आरपीएम/केसी/एके /डीए

 


(Release ID: 2099008) Visitor Counter : 281


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Tamil