इस्पात मंत्रालय
एमओआईएल ने वित्तीय वर्ष 2025 के जनवरी में रिकॉर्ड उत्पादन एवं बिक्री प्राप्त की
Posted On:
01 FEB 2025 5:57PM by PIB Delhi
एमओआईएल ने वित्तीय वर्ष 2025 के जनवरी में अपना सबसे उच्चतम उत्पादन एवं बिक्री प्राप्त किया है, जो उसके मजबूत परिचालन का प्रदर्शन करता है।
एमओआईएल की जनवरी 2025 में प्रदर्शन की मुख्य विशेषताओं में निम्नलिखित शामिल हैं:
- जनवरी में अब तक का सर्वश्रेष्ठ मैंगनीज अयस्क उत्पादन 1.6 लाख टन प्राप्त हुआ।
- जनवरी में अब तक की सर्वश्रेष्ठ बिक्री 1.57 लाख टन हुई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि (सीपीएलवाई) की तुलना में 17% ज्यादा है।
- अन्वेषणात्मक कोर ड्रिलिंग 11,099 मीटर हुई, जो कि सीपीएलवाई से 10% ज्यादा है।
इसके अलावा, अप्रैल–जनवरी 2025 के दौरान भी, इस अवधि के लिए अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया है:
- कुल उत्पादन 14.9 लाख टन है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 4% ज्यादा है।
- कुल बिक्री 12.96 लाख टन है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 5% ज्यादा है।
- अन्वेषणात्मक कोर ड्रिलिंग 83,439 मीटर हुई, जो पिछले वर्ष की तुलना में 17.6% ज्यादा है।
कंपनी के प्रदर्शन पर अपनी संतुष्टि व्यक्त करते हुए, श्री अजीत कुमार सक्सेना, सीएमडी, एमओआईएल ने कहा कि “यह उल्लेखनीय उपलब्धि एमओआईएल की संचालन उत्कृष्टता एवं विकास की प्रतिबद्धता दर्शाती है। हमें विश्वास है कि कंपनी आने वाले महीनों में अपनी प्रगति जारी रखेगी एवं गति बनाए रखेगी।”
***
एमजी/आरपीएम/केसी/एके /डीए
(Release ID: 2098798)
Visitor Counter : 99