रक्षा मंत्रालय
9वें गोला बारूद की सुविधायुक्त टारपीडो सह मिसाइल (एसीटीसीएम) बार्ज एलएसएएम 23 (यार्ड 133) का जलावतरण
Posted On:
01 FEB 2025 11:52AM by PIB Delhi
9वें एसीटीसीएम बार्ज, एलएसएएम 23 (यार्ड 133) का जलावतरण समारोह 31 जनवरी 25 को मेसर्स सूर्यदीप्ता प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, ठाणे में आयोजित किया गया। कमोडोर आर आनंद, एजीएम (सीओएम)/एनडी (एमबीआई) शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि थे।
एमएसएमई शिपयार्ड, मेसर्स सूर्यदीप्ता प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, ठाणे के साथ ग्यारह गोला बारूद की सुविधायुक्त टारपीडो सह मिसाइल बार्ज नौका (एसीटीसीएम) के निर्माण का अनुबंध 05 मार्च 21 को हुआ था। इन नौकाओं को भारतीय जहाज डिजाइनिंग फर्म और भारतीय शिपिंग रजिस्टर (आईआरएस) के सहयोग से शिपयार्ड द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित किया गया है। समुद्री योग्यता सुनिश्चित करने के लिए नौसेना विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला (एनएसटीएल), विशाखापत्तनम में मॉडल परीक्षण किया गया था। शिपयार्ड ने आज तक इनमें से आठ नौकाओं को सफलतापूर्वक वितरित किया है और इनका उपयोग भारतीय नौसेना द्वारा अपने संचालन विकास के लिए किया जा रहा है, जिसमें जेटी और बाहरी बंदरगाहों के साथ-साथ भारतीय नौसेना के प्लेटफार्मों पर वस्तुओं/गोला-बारूद के परिवहन, चढ़ने और उतरने की सुविधा प्रदान की जाती है।
ये नौकाएं भारत सरकार की “ मेक इन इंडिया ” और “ आत्मनिर्भर भारत ” पहल के गौरवशाली ध्वजवाहक हैं ।
*****
एमजी/केसी/एजे
(Release ID: 2098411)
Visitor Counter : 121