रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

76वें गणतंत्र दिवस समारोह का समापन विजय चौक पर मधुर बीटिंग रिट्रीट समारोह के साथ होगा


तीनों सेनाओं और सीएपीएफ के बैंड द्वारा सभी 30 भारतीय धुनें बजाई जाएंगी

Posted On: 28 JAN 2025 12:54PM by PIB Delhi

रायसीना हिल्स पर डूबते सूरज की राजसी पृष्ठभूमि में, प्रतिष्ठित विजय चौक 29 जनवरी, 2025 को 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के समापन को चिह्नित करते हुए, बीटिंग रिट्रीट समारोह के दौरान भारतीय धुनों के मधुर संगीत में डूब जाएगा। थल सेना (आईए), नौसेना (आईएन), वायु सेना (आईएएफ) और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के बैंड विशिष्ट श्रोतागण, जिनमें राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, अन्य केंद्रीय मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों और आम जनता शामिल है, के सामने 30 फुट-टैपिंग भारतीय धुनें बजाएंगे।

समारोह की शुरुआत सामूहिक बैंड की धुन 'कदम कदम बढ़ाए जा' से होगी, जिसके बाद पाइप्स एंड ड्रम्स बैंड द्वारा 'अमर भारती', 'इंद्रधनुष', 'जय जन्म भूमि', 'नाटी इन हिमालयन वैली', 'गंगा जमुना' और 'वीर सियाचिन' जैसी मनमोहक धुनें बजाई जाएंगी। सीएपीएफ बैंड 'विजय भारत,' 'राजस्थान ट्रूप्स,' 'ऐ वतन तेरे लिए' और 'भारत के जवान' धुनें बजाएंगे।

वायुसेना के बैंड द्वारा 'गैलेक्सी राइडर,' 'स्ट्राइड,' 'रूबरू' और 'मिलेनियम फ्लाइट फैंटेसी' जैसे धुनें बजाई जाएंगी, जबकि नौसेना का बैंड 'राष्ट्रीय प्रथम,' 'निषक निष्पद,' 'आत्मनिर्भर भारत,' 'स्वतंत्रता का प्रकाश फैलाओ,' 'रिदम ऑफ द रीफ' और 'जय भारती' जैसी धुनें बजाएगा। इसके बाद थल सेना का बैंड 'वीर सपूत,'  'ताकत वतन,' 'मेरा युवा भारत,' 'ध्रुव'  और  'फौलाद का जिगर' जैसी धुनें बजाएगा।

इसके बाद, सामूहिक बैंड 'प्रियम भारतम,' 'ऐ मेरे वतन के लोगों' और 'ड्रमर्स कॉल' की धुनें बजाएंगे। कार्यक्रम का समापन बिगुल वादकों द्वारा बजाई जाने वाली सदाबहार लोकप्रिय धुन 'सारे जहां से अच्छा' के साथ होगा।

समारोह के मुख्य संचालक कमांडर मनोज सेबेस्टियन होंगे। आईए बैंड के संचालक सूबेदार मेजर (मानद कैप्टन) बिशन बहादुर होंगे, जबकि एम एंटनी, एमसीपीओ एमयूएस II और वारंट ऑफिसर अशोक कुमार क्रमशः आईएन और आईएएफ के संचालक होंगे। सीएपीएफ बैंड के संचालक हेड कांस्टेबल जीडी महाजन कैलाश माधव राव होंगे।

पाइप्स एवं ड्रम्स बैंड का संचालन सूबेदार मेजर अभिलाष सिंह करेंगे, जबकि बिगुल वादक नायब सूबेदार भूपाल सिंह के नेतृत्व में प्रस्तुति देंगे।

***

एमजी/आरपी/केसी/आईएम/एचबी          

 


(Release ID: 2096936) Visitor Counter : 261