वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सीबीआईसी ने जीएसटी उल्लंघन के लिए फर्जी और धोखाधड़ी वाले समन जारी करने वालों के खिलाफ चेतावनी दी


करदाता सीबीआईसी की वेबसाइट https://esanchar.cbic.gov.in/DIN/DINSearch पर ‘सीबीआईसी-डीआईएन -पुष्टि’ विंडो का उपयोग करके डीजीजीआई या सीजीएसटी के किसी भी कार्यालय से किसी भी प्रकार के धोखाधड़ी वाले संदेश को ऑनलाइन सत्यापित कर सकते हैं

फर्जी समन के मामले में, करदाता तुरंत डीजीजीआई/सीजीएसटी कार्यालय को जानकारी दे सकते हैं

Posted On: 24 JAN 2025 5:50PM by PIB Delhi

हाल ही में यह देखा गया है कि धोखाधड़ी के इरादे से कुछ व्यक्ति करदाताओं को फर्जी समन बना कर भेज रहे हैं। ऐसे करदाता जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई), केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) की जांच के दायरे में हो भी सकते हैं और नहीं भी आ सकते हैं।

विभाग के विशेष प्रतीक चिन्‍ह (लोगो) और दस्तावेज़ पहचान संख्या (डीआईएन) के इस्तेमाल के कारण यह नकली समन मूल समन से बहुत मिलता-जुलता है। हालाँकि, ये डीआईएन नंबर नकली हैं और धोखेबाज़ों द्वारा दस्तावेज़ को असली दिखाने के लिए इनका इस्तेमाल किया जाता है।

यह एक बार फिर स्पष्ट किया जाता है कि करदाता सीबीआईसी की वेबसाइट https://esanchar.cbic.gov.in/DIN/DINSearch पर ‘VERIFY CBIC-DIN’ विंडो का उपयोग करके सीबीआईसी के किसी भी अधिकारी द्वारा जारी किसी भी संचार (समन सहित) की वास्तविकता को आसानी से सत्यापित कर सकते हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001L6TV.jpg

डीआईएन की पुष्टि करने पर, यदि कोई व्यक्ति या करदाता पाता है कि समन/पत्र/नोटिस फर्जी है, तो इसकी सूचना तुरंत संबंधित कार्यालय को दी जा सकती है। इससे सक्षम डीजीजीआई/सीजीएसटी गठन को जनता को ठगने के लिए फर्जी समन/पत्र/नोटिस का उपयोग करने वाले धोखेबाजों के खिलाफ कानून प्रवर्तन कार्रवाई करने में सक्षम बनाया जा सकेगा। सीबीआईसी ने सभी सीबीआईसी अधिकारियों द्वारा भेजे गए संदेश पर डीआईएन बनाने और उद्धृत करने के संबंध में 5 नवंबर 2019 को परिपत्र संख्या 122/41/2019-जीएसटी जारी किया है।

****

एमजी/आरपी/केसी/जेके/ओपी


(Release ID: 2095939) Visitor Counter : 1544


Read this release in: English , Urdu , Punjabi , Gujarati