निर्वाचन आयोग
azadi ka amrit mahotsav

फर्जी बयानों से चुनावी प्रक्रिया प्रभावित हो रही है: दिल्ली सम्मेलन में ईएमबी ने चिंता व्यक्त की


चुनावों का भविष्य प्रौद्योगिकी, सोशल मीडिया, एआई और साइबर सुरक्षा में प्रगति और चुनौतियों से निश्चित होगा: सीईसी राजीव कुमार

ईएमबी को गलत सूचना और साइबर सुरक्षा खतरों से बचने को मजबूत होने की जरूरत है

दुनियाभर में लोकतांत्रिक चुनावों के लिए चुनौतियों पर दिल्ली में ईएमबी द्वारा विचार-विमर्श शुरू हुआ

Posted On: 23 JAN 2025 3:58PM by PIB Delhi

भारत का चुनाव आयोग नई दिल्ली में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित कर रहा है। इस सम्मेलन में लगभग 13 देशों के चुनाव प्रबंधन निकायों (ईएमबी) और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि समकालीन चुनाव प्रबंधन के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा के लिए एकत्रित हो रहे हैं। 'वैश्विक चुनाव वर्ष 2024: लोकतांत्रिक स्थानों की पुनरावृत्ति, ईएमबी के लिए सीख' विषय पर सम्मेलन का आयोजन भारत और अन्य देशों में 2024 में चुनाव कराने में ईएमबी के विविध अनुभवों के आधार पर ईसीआई द्वारा किया जा रहा है।

सम्मेलन में ईएमबी के प्रमुख और उप प्रमुख भाग ले रहे हैं जिनमें मॉरीशस के चुनाव आयुक्त श्री अब्दुल रहमान मोहम्मद इरफान, भूटान के सीईसी श्री दाशो सोनम तापगे, कजाकिस्तान गणराज्य के अध्यक्ष और सीईसी श्री नूरलान अब्दिरोव, नेपाल के सीईसी श्री दिनेश के. थापलिया, नामीबिया के चुनाव आयोग की अध्यक्ष सुश्री एल्सी नघीकेम्बुआ, इंडोनेशिया के आम चुनाव आयोग के आयुक्त श्री इधम होलिक, रूसी संघ की सुश्री एल्मीरा खैमुरज़िना, श्रीलंका की सुश्री अनुसूया शानमुगनाथन, ट्यूनीशिया की सुश्री नजला अब्रूगुई और उजबेकिस्तान के श्री बखरोम कुचकारोव भाग ले रहे हैं। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि जैसे इंटरनेशनल फाउंडेशन फॉर इलेक्टोरल सिस्टम्स (आईएफईएस) के अध्यक्ष और सीईओ श्री एंथनी नाथन बानबरी और ए-वेब और इंटरनेशनल आईडीईए के महासचिव श्री इन-सिक-जंग भी सम्‍मेलन में भाग ले रहे हैं।

इसमें भूटान, जॉर्जिया, नामीबिया, उज्बेकिस्तान, श्रीलंका, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान, आयरलैंड, मॉरीशस, फिलीपींस, रूसी संघ, ट्यूनीशिया और नेपाल सहित 13 देशों के चुनाव प्रबंधन निकायों (ईएमबी) के लगभग 30 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

अपने मुख्य भाषण में सीईसी श्री राजीव कुमार ने कहा कि चुनौतियों और जटिलताओं के बीच लोकतांत्रिक मूल्यों की पुष्टि के लिए 2024 ईएमबी के लिए एक निर्णायक वर्ष था। उन्होंने दक्षता, पारदर्शिता और मतदाता विश्वास बढ़ाने में प्रौद्योगिकी और डिजिटल नवाचारों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करती है, लेकिन यह अपने साथ साइबर सुरक्षा खतरों और गलत सूचना जैसी चुनौतियां भी लाती है। उन्होंने ईएमबी से इन तकनीकी चुनौतियों से निपटने के लिए रणनीतियों को कारगर बनाने का आग्रह किया ताकि जोखिमों से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।

चुनावी प्रक्रियाओं में विश्वास को खत्म करने वाले फर्जी आख्यानों के प्रति सावधानी बरतते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे फर्जी आख्यान आमतौर पर चुनाव प्रक्रिया के महत्वपूर्ण मोड़ पर उसके महत्वपूर्ण पहलुओं को निशाना बनाने के लिए गढ़े जाते हैं।

उज्बेकिस्तान, श्रीलंका, मॉरीशस, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान के चुनाव प्रबंधन निकायों ने 2024 के अपने चुनावी अनुभवों को साझा किया और लाइव चुनावों में चुनावी अखंडता को प्रभावित करने वाले सोशल मीडिया पर गलत सूचना, भ्रामक सूचना और फर्जी आख्यानों के बारे में अपनी चिंताएं प्रकट कीं। मॉरीशस के सीईसी श्री अब्दुल रहमान ने भी ईएमबी में मतदाताओं के विश्वास को कम करने के लिए फर्जी खबरों के खतरों से अवगत कराया। चुनाव कर्मचारियों की भर्ती के लिए फर्जी ऑनलाइन आवेदनों के एक विशेष मामले पर प्रकाश डालते हुए श्री रहमान ने चुनावों के दौरान गलत सूचना और भ्रामक सूचना के खतरे को बढ़ाने में प्रौद्योगिकी और सोशल मीडिया के उपयोग पर चिंता व्यक्त की। नामीबिया के चुनाव आयोग के एक प्रतिनिधि ने फर्जी खबरों के बढ़ते चलन पर चिंता व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों से निपटने के लिए सुझाव मांगे। इंडोनेशिया के आम चुनाव आयोग के आयुक्त श्री इदान होलिक ने गलत सूचनाओं से निपटने के लिए एक समर्पित व्हाट्सएप चैनल के उपयोग पर अपने अनुभवों को साझा किया।

इसके अलावा, सीईसी कुमार ने चुनावों के भविष्य को आकार देने वाले प्रमुख रुझानों को भी रेखांकित किया, जिसमें एआई-संचालित प्रक्रियाएं, ऑनलाइन और दूरस्थ मतदान, बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण और वैश्विक सहयोग में वृद्धि शामिल है और सभी प्रतिभागियों से चुनावों को अधिक पारदर्शी, समावेशी और सुलभ बनाने में तकनीकी प्रगति के साथ अवसरों का पता लगाने का आह्वान किया। उन्होंने न केवल वैश्विक स्तर पर चुनावी प्रक्रियाओं को सुरक्षित करने में बल्कि उनकी पहुंच और प्रभाव का विस्तार करने में ईएमबी की भूमिका को भी रेखांकित किया।

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त श्री राजीव कुमार ने ऐतिहासिक आम चुनावों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के पिछले लोकसभा चुनावों में 647 मिलियन मतदाताओं ने हिस्सा लिया तथा दस लाख से अधिक मतदान केन्द्रों पर मतदान हुआ। मुख्य चुनाव आयुक्त श्री कुमार ने कहा कि ये चुनाव अधिक समावेशी थे तथा इनमें विशेष रूप से महिलाओं, 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों, दिव्यांग व्यक्तियों तथा थर्ड जेंडर के लोगों की अधिक भागीदारी रही।

सीईसी के मुख्य भाषण का लिंक: https://youtu.be/WzmVVtA4thU

मुख्य चुनाव आयुक्त श्री कुमार ने क्षमता निर्माण और वैश्विक सहयोग में सहयोगी प्रयासों के महत्व को रेखांकित किया, क्योंकि ये लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की सुरक्षा और विश्वभर में चुनाव प्रबंधन को मजबूत करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

चुनाव आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार ने मुख्य सीखों पर पहले सत्र में भारतीय लोकसभा चुनावों के पैमाने, जटिलता और गुणवत्ता को रेखांकित करते हुए 2024 के लोकसभा चुनावों का मामला प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि चुनौती की भयावहता के बावजूद चुनाव प्रक्रिया ने गुणवत्ता को बनाए रखा और वैश्विक स्तर पर चुनावों के संचालन में नए मानक स्थापित किए।

भूटान के मुख्य चुनाव आयुक्त श्री दाशो सोनम तापगे ने ‘‘चुनाव प्रबंधन में प्रौद्योगिकी की भूमिका-अवसर और चुनौतियां’’ विषय पर बोलते हुए ईवीएम उपलब्ध कराने के लिए भारत को धन्यवाद दिया और भूटान में चुनाव में ईवीएम के इस्तेमाल के बाद से आई प्रक्रिया दक्षता की सराहना की। उन्होंने कहा कि ईवीएम ने भूटान के लोगों का भरोसा जीता है। डिजिटल आईडी पर बोलते हुए श्री तापगे ने कहा कि भूटान के पास बायोमेट्रिक यूनिफाइड नेशनल आईडी है जिसका इस्तेमाल मतदाता प्रमाणीकरण के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा कि भूटान भविष्य के चुनावों में ऑनलाइन वोटिंग की संभावना तलाश रहा है।

सम्मेलन के पहले दिन के सत्र में - चुनाव प्रबंधन में प्रौद्योगिकी की भूमिका, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और चुनाव प्रबंधन पर उनका प्रभाव, समावेशी और सुलभ चुनावों के लिए चुनावी समानता को बढ़ावा देना तथा क्षमता निर्माण, प्रशिक्षण और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के महत्व पर चर्चा हुई।

दूसरे दिन लोकतंत्रों के लिए 'चुनावों का भविष्य' पर एक सत्र आयोजित किया जाएगा और इसका समापन 'परिणाम दस्तावेज/घोषणा' के साथ होगा, जिसमें चुनावों और चुनावी लोकतंत्रों के बेहतर तालमेल और सुदृढ़ीकरण के लिए साझा प्रतिबद्धता को दर्शाया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए कृपया ईसीआई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपडेट देखें

***

एमजी/आरपीएम/केसी/पीसी/केके


(Release ID: 2095542) Visitor Counter : 160


Read this release in: English , Urdu , Malayalam