सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 2025 की गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए आमंत्रित कर सम्मानित किया गया


100 पीएम विश्वकर्मा लाभार्थियों को कर्तव्य पथ, नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड, 2025 देखने के लिए “विशेष अतिथि” के रूप में आमंत्रण

पीएम विश्वकर्मा लाभार्थियों को विशेष सम्मान

Posted On: 23 JAN 2025 3:36PM by PIB Delhi

पीएम विश्वकर्मा का उद्देश्य विश्वकर्माओं को कई लाभ प्रदान करना है, जो या तो स्वरोजगार कर रहे हैं या स्वयं का लघु-स्तरीय उद्यम स्थापित करना चाहते हैं। पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ 17 सिंतबर, 2023 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र ने किया था। यह योजना 18 कौशल से संबंधित कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता प्रदान करती है। अब तक, इस योजना के अंतर्गत 26.87 लाख लाभार्थियों का सफलतापूर्वक पंजीकरण किया गया है।

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लाभार्थियों को सशक्त और प्रोत्साहित करने के लिए, लाभार्थियों को रक्षा मंत्रालय द्वारा कर्तव्य पथ, नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड, 2025 देखने के लिए विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

गणतंत्र दिवस समारोह में पीएम विश्वकर्मा के 100 लाभार्थी अपने जीवनसाथी के साथ शामिल हो रहे हैं। इनमें से 37 लाभार्थी महिलाएं हैं। ये लाभार्थी पूर्वोत्तर राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों सहित विभिन्न राज्यों के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से हैं। इनमें से कुछ आकांक्षी जिलों से संबंधित भी हैं।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/एजे/एसके


(Release ID: 2095465) Visitor Counter : 110


Read this release in: English , Urdu , Gujarati , Tamil