अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय 27 जनवरी से 2 फरवरी, 2025 तक कनॉट प्लेस, नई दिल्ली में  द्वितीय लोक संवर्धन पर्व आयोजित करेगा


देश के विभिन्न भागों से हस्‍तशिल्‍पी और पाक कला विशेषज्ञ इसमें भाग लेंगे; शुक्रवार से रविवार तक सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी

प्रविष्टि तिथि: 23 JAN 2025 3:20PM by PIB Delhi

जुलाई, 2024 में आयोजित लोक संवर्धन पर्व की सफलता के बाद, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय अब 27 जनवरी से 2 फरवरी, 2025 तक नई दिल्ली में बाबा खड़क सिंह मार्ग, कनॉट प्लेस स्थित स्टेट एम्पोरिया कॉम्प्लेक्स में इसका दूसरा संस्करण आयोजित करेगा।

इस आयोजन में देश के विभिन्न भागों से 90 शिल्‍पी भाग लेंगे और अपनी कला शिल्प वस्‍तुएं प्रदर्शित करेंगे। इनमें महाराष्ट्र से अजरक प्रिंट साड़ी दुपट्टा, उत्तर प्रदेश से बनारस ब्रोकेड, असम से बेंत और बांस के उत्‍पाद, कर्नाटक से चन्नपटना खिलौने और गुड़िया, पश्चिम बंगाल से कांथा कपड़े, जम्मू-कश्मीर से सोज़नी कढ़ाई वाले कपड़े और कश्मीरी शॉल, महाराष्ट्र से कोसा सिल्क हैंडलूम साड़ी, आंध्र प्रदेश से चमड़े की कठपुतली, बिहार से मटका सिल्क साड़ी, हरियाणा से कालीन और दरी, दिल्ली से समर आदिवासी आभूषण, उत्तर प्रदेश से लकड़ी के सामान और ज़री युक्‍त कपड़े (ज़रदोज़ी) शामिल होंगे। इसके अलावा 16 पाक कला विशेषज्ञ कार्यक्रम में पहुंचने वाले आगंतुकों को देश के विविध स्वादिष्‍ट व्‍यंजन चखने का अवसर प्रदान करेंगे। इनमें लखनवी जायका, गुजराती रसोई, पारसी व्यंजन, पंजाबी तड़का, स्ट्रीट ट्रीट्स, नवाबी दावत, ड्राई फ्रूट डिलाइट्स, फ्यूजन फ्लेवर्स जैसे सुस्‍वादु भोज्‍य पदार्थ शामिल होंगे। कार्यक्रम में शुक्रवार से रविवार तक सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी, जिसमें अल्पसंख्यक समुदायों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत दिखेगी।

लोक संवर्धन पर्व, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का समावेशी विकास कार्यक्रम है, जिससे साझेदार संगठनों के समन्वय से अल्पसंख्यक समुदाय लाभान्‍वित होते हैं।

***

 एमजी/आरपी/केसी/एकेजे/ओपी   


(रिलीज़ आईडी: 2095455) आगंतुक पटल : 242
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Punjabi