सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार कल - 17 जनवरी को मध्य प्रदेश के सीहोर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान (एनआईएमएचआर) में नवनिर्मित ब्लॉक का लोकार्पण करेंगे
Posted On:
16 JAN 2025 5:07PM by PIB Delhi
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार कल - 17 जनवरी को मध्य प्रदेश के सीहोर में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान (एनआईएमएचआर) के नवनिर्मित परिसर में प्रशासनिक, शैक्षणिक और छात्रावास ब्लॉक तथा स्टूडियो अपार्टमेंट का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री श्री करण सिंह वर्मा (राजस्व विभाग) और श्री नारायण सिंह कुशवाह (सामाजिक न्याय विभाग) के अलावा भोपाल से सांसद श्री आलोक शर्मा और सीहोर से विधायक श्री सुदेश राय के भी उपस्थित रहने की संभावना है।
संस्थान मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों से जूझ रहे लोगों की सेवा करेगा और जनशक्ति के प्रशिक्षण में शामिल होगा। यह मानसिक बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों, उनकी देखभाल करने वालों, मानसिक स्वास्थ्य पेशेवरों, गैर-सरकारी एजेंसियों और मीडिया के साथ मिलकर मानसिक स्वास्थ्य पर सार्वजनिक शिक्षा कार्यक्रम विकसित करने में एक प्रमुख भूमिका निभाएगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि संस्थान मीडिया के विभिन्न रूपों (पारंपरिक प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल) के माध्यम से स्थानीय और लोकप्रिय भाषाओं में मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाने में शामिल होगा। यह मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित कलंक को कम करने और मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं वाले व्यक्तियों के सफल सामुदायिक पुनर्मिलन की सुविधा के लिए सामुदायिक नेताओं, गैर सरकारी संगठनों, सार्वजनिक, निजी क्षेत्र के संगठनों, स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों, संभावित नियोक्ताओं, कानूनी विशेषज्ञों, पुलिस, उद्योग प्रतिनिधियों, शिक्षकों, छात्रों और अन्य हितधारकों के साथ भी मिल कर काम करेगा।
एनआईएमएचआर के नवनिर्मित परिसर में सेवाएं, प्रशासन और शैक्षणिक, छात्रावास और स्टूडियो अपार्टमेंट ब्लॉक शामिल हैं। संस्थान के सर्विस ब्लॉक में न्यूरोथेरेपी, फिजियोथेरेपी, स्पीच थेरेपी, एमआरआई, सीटी स्कैन, रेडियोलॉजी, एक्स-रे रूम, डेकेयर सेवाएं, व्यावसायिक प्रशिक्षण की सेवाएं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा सेवा ब्लॉक में डॉक्टरों, चिकित्सा अधीक्षक, पंजीकरण और हेल्पडेस्क, नैदानिक कर्मचारियों के लिए कमरे, पेंट्री, रसोई, कैंटीन, व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए लगभग 70 कमरे हैं। संस्थान के स्टूडियो अपार्टमेंट में 23 डबल बेड वाले कमरे और एक पेंट्री है।
संस्थान के प्रशासनिक और शैक्षणिक ब्लॉक में लगभग 60 कमरे हैं। इनमे 16 कक्षाएं, एक पुस्तकालय, प्रोफेसरों और सहायक प्रोफेसरों, प्रशासनिक कर्मचारियों के लिए कमरे हैं। ग्राउंड फ्लोर पर बहुउद्देशीय हॉल में दिव्यांग बच्चों के लिए क्रॉस-डिसेबिलिटी अर्ली इंटरवेंशन सेंटर से भी है। एनआईएमएचआर के छात्रों को लड़कियों और लड़कों दोनों के लिए छात्रावास की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसमें 62 डबल बेड और 51 सिंगल बेड कमरे और दिव्यांग छात्रों के लिए 02 डबल बेड और 02 सिंगल बेड कमरे आरक्षित हैं।
एनआईएमएचआर के बारे में
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान (एनआईएमएचआर) की स्थापना दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (एसजेएंडई मंत्रालय) के अंतर्गत एक केंद्रीय स्वायत्त संस्थान के रूप में की गई थी। इसका उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास की जरूरतों को पूरा करना और मानसिक बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों के पुनर्वास को बढ़ावा देना है। संस्थान की स्थापना अक्टूबर 2018 में कैबिनेट की मंजूरी से एमपी सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1973 के अंतर्गत एक सोसायटी के रूप में सीहोर (मध्य प्रदेश) में की गई थी।
वर्तमान में एनआईएमएचआर पांच पाठ्यक्रम चला रहा है। इसमें देखभाल सर्टिफिकेट कोर्स, समुदाय आधारित पुनर्वास में डिप्लोमा (डीसीबीआर), व्यावसायिक पुनर्वास-बौद्धिक दिव्यांगता में डिप्लोमा (डीवीआर-आईडी), पुनर्वास मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडीआरपी) और सांकेतिक भाषा व्याख्या में डिप्लोमा (डीआईएसएलआई)। एनआईएमएचआर द्वारा ओपीडी (मनोचिकित्सकीय हस्तक्षेप, मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन), टेली-काउंसलिंग, आउटरीच ओपीडी, आउटरीच कार्यक्रम और जमीनी स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य-जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से नैदानिक सेवाएं भी प्रदान की जा रही हैं।
संस्थान निम्नलिखित विभागों के माध्यम से मनोविश्लेषण मूल्यांकन और परीक्षण, न्यूरोसाइकोलोज मूल्यांकन, मनोशिक्षा मार्गदर्शन और परामर्श, विभिन्न मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के लिए मनोचिकित्सा हस्तक्षेप और अन्य आउटरीच और जागरूकता सेवाएं संचालित करेगा:
- मनोरोग विभाग
- नैदानिक मनोविज्ञान विभाग
- मनोरोग सामाजिक कार्य विभाग
- मनोरोग नर्सिंग विभाग
- बोलना और सुनना विभाग
- व्यावसायिक चिकित्सा केंद्र
- फिजियोथेरेपी और योग विज्ञान
- शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण और ललित कला केंद्र
- कानूनी सहायता प्रकोष्ठ और कंप्यूटर विभाग
***
एमजी/ केसी/एसके
(Release ID: 2093643)
Visitor Counter : 46