रक्षा मंत्रालय
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2025 का दौरा किया
Posted On:
13 JAN 2025 5:23PM by PIB Delhi
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने 13 जनवरी, 2025 को दिल्ली कैंट में नेशनल कैडेट्स कोर (एनसीसी) गणतंत्र दिवस शिविर 2025 का दौरा किया। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण को दोहराया कि भारत का भविष्य इसके युवाओं के हाथों में है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत की आबादी में 27 प्रतिशत युवा हैं, जिससे यह वास्तविकता बन जाती है कि युवा और तीक्षण मस्तिष्क देश के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कैडेटों की उपलब्धियों और विभिन्न सरकारी और सामाजिक पहलों, जैसे एक पेड़ मां के नाम, पुनीत सागर अभियान, एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर और मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप में अर्जित उपलब्धियों में उनके महत्वपूर्ण योगदान पर भी प्रकाश डाला।
जनरल अनिल चौहान ने इस ओर ध्यान आकर्षित किया कि जनवरी राष्ट्रीय महत्व का महीना है, जिसमें युवा दिवस, वयोवृद्ध दिवस, सेना दिवस और गणतंत्र दिवस जैसे प्रमुख दिन आते हैं। उन्होंने एनसीसी कैडेटों को हमेशा उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने, कभी हार न मानने और जीवन में आशावादी रहने के लिए प्रोत्साहित करते हुए अपने भाषण का समापन किया। उनके संबोधन का समापन सोहन लाल द्विवेदी की कविता 'लहरों से डरकर नाव पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती' के पाठ के साथ हुआ।
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने इस दौरान एनसीसी के तीनों विंग से आए कैडेट्स द्वारा दिए गए 'गार्ड ऑफ ऑनर' का निरीक्षण किया। इसके बाद केरल के न्यूमैन कॉलेज (गर्ल्स) बैंड ने शानदार बैंड प्रदर्शन किया। उन्होंने सभी 17 एनसीसी निदेशालयों के कैडेट्स द्वारा विभिन्न सामाजिक जागरूकता थीम पर तैयार किए गए 'फ्लैग एरिया' का निरीक्षण किया और उन्हें उनके संबंधित मॉडलों के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद उन्होंने 'हॉल ऑफ फेम' का दौरा किया, जहां उन्हें एनसीसी के इतिहास, प्रशिक्षण और उपलब्धियों से अवगत कराया गया। सीडीएस और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने प्रताप ऑडिटोरियम में कैडेट्स द्वारा तैयार किए गए 'सांस्कृतिक कार्यक्रम' को देखा।
***
एमजी/आरपी/केसी/जेके/एसवी
(Release ID: 2093632)
Visitor Counter : 51