स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
एचआईवी के खिलाफ दौड़: गोवा राष्ट्रीय रेड रन 2.0 के लिए तैयार, शनिवार 18 जनवरी को मीरामार से होगी शुरुआत
Posted On:
16 JAN 2025 5:21PM by PIB Delhi
राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (एनएसीओ) द्वारा गोवा राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी (जीएसएसीएस) के सहयोग से आयोजित बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय रेड रन 2.0, शनिवार 18 जनवरी को सुबह 6.30 बजे पणजी के मीरामार समुद्र तट पर शुरू होगा।
आज 16 जनवरी, 2025 को पणजी में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जीएसएसीएस की परियोजना निदेशक डॉ. ललिता उमरस्कर ने कहा कि खेल और सामुदायिक सहभागिता से एचआईवी रोकथाम की जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में देश भर के विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों के लिए 10 किलोमीटर की दौड़ शामिल होगी। यह दौड़ सुबह 6:30 बजे पणजी शहर के मीरामार सर्किल से शुरू होगी, जिसमें प्रतिभागी मीरामार सर्किल से एनआईओ होते हुए डोना पाला और वापस मीरामार सर्किल तक का रास्ता तय करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जीएसएसीएस के संयुक्त निदेशक श्री उमाकांत सावंत भी मौजूद थे।
इससे पहले, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने पुरुष, महिला और ट्रांसजेंडर श्रेणियों में जिला और राज्य स्तरीय रेड रन का आयोजन किया था। राज्य स्तरीय दौड़ के दो शीर्ष विजेता 10 किलोमीटर की राष्ट्रीय रेड रन में भाग लेंगे। इस दौड़ में तीनों श्रेणियों के प्रतियोगी भाग लेंगे और शीर्ष तीन स्थानों के लिए शीर्ष फिनिशरों को क्रमशः 50,000, 35,000 और 25,000 रुपये के नकद पुरस्कार मिलेंगे।
इसके अलावा, नीति निर्माताओं, सरकार, नागरिक समाज, समुदायों, युवाओं, विकास भागीदारों, विकलांग व्यक्तियों, ट्रांसजेंडर, रक्षा, पुलिस और आम जनता के प्रतिनिधियों सहित विविध पृष्ठभूमि के प्रतिभागियों के लिए 2 किलोमीटर की एकता दौड़ का भी आयोजन किया जाएगा, ताकि एचआईवी से पीड़ित लोगों के प्रति समर्थन दिखाया जा सके। सभी प्रतिभागियों को समापन प्रमाणपत्र और पदक दिए जाएंगे।
इस कार्यक्रम में गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। गोवा सरकार के स्वास्थ्य और शहरी विकास मंत्री श्री विश्वजीत राणे मुख्य अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्री श्रीपाद वाई. नाइक और राज्यसभा सांसद श्री सदानंद तनावड़े के भी शामिल होने की उम्मीद है। साथ ही केंद्र और राज्य सरकारों, एनएसीओ और जीएसएसीएस के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि एचआईवी/एड्स की रोकथाम को बड़े समुदाय तक पहुंचाने और एचआईवी, एसटीआई और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के बारे में जानकारी और स्पष्टीकरण चाहने वाले युवाओं को सहायता प्रदान करने के लिए देश भर में लगभग 13,000 रेड रिबन क्लब (आरआरसी) स्थापित किए गए हैं। देश भर में आरआरसी की इतनी बड़ी संख्या के साथ, रेड रन एक पहल है जिसे एचआईवी/एड्स की रोकथाम में युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने, मिथकों को दूर करने और चर्चा के लिए सुरक्षित स्थान प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
***
एमजी/केसी/पीएस
(Release ID: 2093596)
Visitor Counter : 27