उप राष्ट्रपति सचिवालय
azadi ka amrit mahotsav

उपराष्ट्रपति ने प्रामाणिक और व्यावहारिक शोध पर जोर देते हुए क्षणिक महत्व वाले शोध पत्रों से दूर रहने का आह्वान किया


आत्मनिर्भरता तभी आएगी जब दुनिया हमें अनुसंधान और विकास के केंद्र के रूप में देखेगी - उपराष्ट्रपति

हम केवल अपनी पिछली उपलब्धियों के आधार पर आराम से नहीं बैठ सकते - उपराष्ट्रपति

नट और बोल्ट तक ही सीमित हो जाने से स्वदेशीकरण का कोई मतलब नहीं – उपराष्ट्रपति

बीईएल को डिजाइन से लेकर विनिर्माण तक सेमीकंडक्टर क्रांति का नेतृत्व करना चाहिए – उपराष्ट्रपति

स्कूलों और कॉलेजों में अनुसंधान में संलग्न होने के लिए नवाचार की भावना को बढ़ावा दिया जाना चाहिए - उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति ने आज बीईएल में अनुसंधान एवं विकास पुरस्कार समारोह को संबोधित किया

Posted On: 11 JAN 2025 3:28PM by PIB Delhi

उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने आज प्रामाणिक और व्यावहारिक शोध का आह्वान किया, जो जमीनी हकीकत को बदलने में सक्षम हो।

आज बेंगलुरू में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) अनुसंधान एवं विकास पुरस्कार समारोह में बोलते हुए उन्होंने कहा, "वैश्विक परिप्रेक्ष्य में, यदि आप देखें तो हमारा पेटेंट योगदान अभी भी अपेक्षित स्तर पर है। जब शोध की बात आती है तो शोध प्रामाणिक होना चाहिए। अनुसंधान अत्याधुनिक होना चाहिए। अनुसंधान व्यावहारिक होना चाहिए। अनुसंधान से जमीनी हकीकत को बदलना होगा। ऐसे शोध का कोई लाभ नहीं है जो सतही रेखाचित्र से थोड़ा आगे जाता है। हमारा शोध उस बदलाव से मेल खाना चाहिए जिसे आप लाना चाहते हैं।”

“प्रामाणिक शोध को ही शोध के रूप में मान्यता दी जानी चाहिए। अनुसंधान की अनदेखी करने वालों के लिए मानक कड़े होने चाहिए। उदाहरण के लिए, हमने ऐसे शोध पत्र देखे हैं जो विश्व स्तर पर पहचाने जाते हैं, क्षणिक महत्व रखते हैं, लेकिन फिर वे शेल्फ पर धूल जमा करते हुए, अप्रचलित हो जाते हैं। हमें ऐसे शोध पत्रों से बचना चाहिए। आपका ट्रैक रिकॉर्ड अत्यंत प्रभावशाली है। लेकिन जब पूरा देश उम्मीद के मूड में हो, तो वह और अधिक की अपेक्षा करता है। हम केवल अपनी पिछली उपलब्धियों के आधार पर आराम से नहीं बैठ सकते।“

विभिन्न क्षेत्रों में सेमीकंडक्टर क्रांति, विशेष रूप से सेमीकंडक्टर क्रांति और हैंडहेल्ड स्टार्टअप्स में सेमीकंडक्टर क्रांति का नेतृत्व करने के लिए बीईएल को आह्वान करते हुए, उपराष्ट्रपति ने कहा, "आपके संगठन को अभी से सेमीकंडक्टर क्रांति का नेतृत्व करना चाहिए, डिजाइन से लेकर विनिर्माण तक।" इसके बारे में सोचें, इस पर विचार करें, इस पर मंथन करें, अपने दिमाग पर जोर डालें और इसका उपयोग उस उद्देश्य के लिए करें। आज यह भी एक आवश्यकता है। हमें पहल करनी होगी। दूसरा, मित्रता के माध्यम से वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में भारत का स्थान स्थापित करें...ऐसा करें और करके दिखाएं। घरेलू स्टार्टअप और स्थानीय संस्थाओं के विकास को बढ़ावा दें। इन्हें केवल शब्दों के रूप में न देखें। ऐसे स्टार्टअप की पहचान करें जिन्हें सहयोग की आवश्यकता है, उन्हें आजमाएं और उन्हें दिखाएं। हमारे यहां बहुत से लोग हैं जो साहसिक उद्यम करना चाहते हैं।"

विकसित राष्ट्र का दर्जा प्राप्त करने में अनुसंधान और प्रौद्योगिकी के महत्व पर बल देते हुए उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने कहा, “जब पेटेंट के माध्यम से हमारे योगदान की बात आती है, तो यह उन क्षेत्रों में नहीं है जहां हम योगदान दे रहे हैं। हमारी उपस्थिति छोटी है। हम मानवता का छठा हिस्सा हैं। हमारी प्रतिभा हमें व्यापक स्तर पर भागीदारी करने की अनुमति देती है और इसके लिए, प्रबंधकीय पद पर, प्रशासन के पद पर बैठे प्रत्येक व्यक्ति को पहल करनी होगी। यह आवश्यक है, क्योंकि जब हम अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देंगे तभी हम वैश्विक समुदाय में एक आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभर सकेंगे। आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना इसी में निहित है। उन्होंने कहा, "हमारे लिए आत्मनिर्भरता तभी संभव है जब विश्व हमें अनुसंधान और विकास की एक सशक्त केन्द्र के रूप में देखे।"

स्वदेशीकरण के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, "मुझे पूरी तरह से स्वदेशी इकाई को देखने का अवसर मिला, यह एक सुनहरा अवसर था और हमारे पास ऐसे उपकरण हैं जो अत्यधिक स्वदेशी हैं। लेकिन देखिये, क्या हमारे पास इंजन है? क्या हमारे पास मूल सामग्री है? क्या हममें वह सब है जो दूसरे लोग हमसे देखना चाहते हैं? या फिर हम इसे सामान्य तत्वों तक सीमित कर रहे हैं? जब बात नट-बोल्ट की आती है तो स्थानीय होने से संतुष्ट होने का कोई मतलब नहीं है। स्वदेशीकरण का हमारा लक्ष्य 100 प्रतिशत पूर्णता होना चाहिए।"

स्कूलों और कॉलेजों में नवाचार की भावना को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल देते हुए उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने कहा, “देश प्रतिभा से भरा है। हमारे युवा लड़के और लड़कियां अभी भी अवसरों की विशाल श्रृंखला से अनभिज्ञ हैं। वे पहले से ही सरकारी नौकरियों के लिए कतारों में इंतजार कर रहे हैं। सौभाग्य से, राष्ट्रीय शिक्षा नीति से बहुत बड़ा बदलाव आया है। हमें स्वयं को मात्र डिग्री से दूर देखना होगा, इस प्रकार की मानसिकता को बेहतर ढंग से विकसित करना होगा, तथा व्यवस्था में बदलाव लाना होगा। हम कौशल आधारित होते जा रहे हैं। अच्छे कौशल विकसित किये जाने चाहिए। इसके अतिरिक्त, अब सबसे बुनियादी बात यह है कि ऐसी स्थिति का निर्माण किया जाए जिसमें हम खोज की भावना और अनुसंधान में संलग्न होने की भावना विकसित करें। उन्होंने कहा, "इसे हर जगह देखा जाना चाहिए, स्कूलों और कॉलेजों में एक उत्सव की तरहप्रज्वलित किया जाना चाहिए।"

इस अवसर पर कर्नाटक के माननीय राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के सीएमडी श्री मनोज जैन और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/डीवी/डीए


(Release ID: 2092123) Visitor Counter : 51


Read this release in: Tamil , English , Urdu , Kannada