वित्त मंत्रालय
वित्त सचिव श्री तुहिन कांत पांडे ने वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग में सचिव का कार्यभार संभाला
Posted On:
09 JAN 2025 4:17PM by PIB Delhi
वर्तमान वित्त सचिव, श्री तुहिन कांत पांडे ने आज पूर्वाह्न वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग (डीओआर) के सचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।
केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने बुधवार को श्री पांडे को वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग में सचिव नियुक्त किया। आदेश में यह भी कहा गया है कि श्री पांडे वित्त सचिव के पद पर बने रहेंगे।
1987 बैच के ओडिशा कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी श्री पांडे तीन विभागों के सचिव थे। इसमें 24.10.2019 से निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (डीआईपीएएम), 01.08.2024 से लोक उद्यम विभाग (डीपीई) और 04.11.2024 से कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग सम्मिलित हैं। डीआईपीएएम और डीपीई दोनों वित्त मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करते हैं।
पूर्व कार्यभार
श्री पांडे ने निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग में सचिव के रूप में कार्य करने से पहले, संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (यूएनआईडीओ) के क्षेत्रीय कार्यालय में कार्य करने के अलावा, केंद्र सरकार और ओडिशा राज्य सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।
केंद्र सरकार में श्री पांडे योजना आयोग (अब नीति आयोग) में संयुक्त सचिव, मंत्रीमंडल सचिवालय में संयुक्त सचिव और वाणिज्य मंत्रालय में उप सचिव के रुप में कार्यरत रहे हैं।
ओडिशा सरकार में उन्होंने स्वास्थ्य, सामान्य प्रशासन, वाणिज्यिक कर, परिवहन और वित्त विभागों में प्रशासनिक प्रमुख के रूप में कार्य किया। उन्होंने ओडिशा राज्य वित्त निगम के कार्यकारी निदेशक और ओडिशा लघु उद्योग निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में भी कार्य किया है।
श्री पांडे ने पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर तथा बर्मिंघम विश्वविद्यालय (यूके) से एमबीए की उपाधि प्राप्त की है।
*****
एमजी/केसी/आरपी/एजे/एनजे
(Release ID: 2091512)
Visitor Counter : 136