श्रम और रोजगार मंत्रालय
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा हिंदी पखवाड़ा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
सुश्री सुमिता डावरा, सचिव, श्रम एवं रोजगार की अध्यक्षता में तथा उनके कर कमलों द्वारा विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए
Posted On:
08 JAN 2025 6:40PM by PIB Delhi
सरकारी कार्य में राजभाषा हिंदी के प्रगामी प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय द्वारा दिनांक 14 से 29 सितंबर, 2024 तक हिन्दी पखवाड़ा मनाया गया। मंत्रालय के सभी संबद्ध एवं अधीनस्थ कार्यालयों में कार्मिकों को हिन्दी में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे निबंध लेखन, हिन्दी टिप्पण आलेखन, हिन्दी व्यवहार प्रतियोगिता, राजभाषा अधिनियम/नियम प्रतियोगिता तथा एमटीएस के लिए श्रुति लेखन प्रतियोगिता आदि आयोजित की गई।
सचिव, श्रम एवं रोज़गार, सुश्री सुमिता डावरा, मुख्य अतिथि की अध्यक्षता में पखवाड़े का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण दिनांक 7 जनवरी, 2025 को श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय, नई दिल्ली में किया गया। इस आयोजन में श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय में महानिदेशक श्री पी. संगीत कुमार, उप महानिदेशक एवं प्रभारी राजभाषा श्री नागेश कुमार सिंह तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर सचिव, श्रम एवं रोज़गार सुश्री सुमिता डावरा ने सभी उपस्थितों को हिंदी भाषा के महत्व के बारे में बताया तथा भाषा के प्रोत्साहन एवं ज्ञान के प्रचार-प्रसार के लिए पुस्तकें पढ़ने की आदत विकसित करने की बात कही। सचिव महोदया ने कुछ विजेता प्रतिभागियों के साथ बातचीत की तथा उन्हें आगे भी बढ़ चढ़ कर प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु प्रेरित किया।
श्री पी. संगीत कुमार, महानिदेशक ने अपने संबोधन में सभी को अपने कार्यालयीन कामकाज में हिंदी का अधिक से अधिक प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया ।
श्री नागेश कुमार सिंह ,उप महानिदेशक एवं प्रभारी राजभाषा ने हिंदी पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विषय में विस्तार से बताया तथा राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।
श्री निकोलस खलखो, संयुक्त निदेशक, राजभाषा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया तथा साथ ही उन्होंने सभी प्रतिभागियों को आगे भी पूरे उत्साह के साथ प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने और अपने रोज़मर्रा के कार्य में हिंदी के प्रयोग को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।
*****
हिमांशु पाठक
(Release ID: 2091235)
Visitor Counter : 223