रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय नौसेना के हाफ मैराथन का उद्घाटन संस्करण नई दिल्ली में होगा

Posted On: 30 DEC 2024 3:56PM by PIB Delhi

भारतीय नौसेना के हाफ मैराथन (आईएनएचएम) का उद्घाटन संस्करण 02 फरवरी 25 को नई दिल्ली में होने वाला है। इस आयोजन में देशभर से प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है जो तीन दौड़ श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करेंगे - 21.1 किमी हाफ मैराथन, 10 किमी दौड़ और 5 किमी दौड़ , जिससे यह सभी क्षमताओं और पृष्ठभूमि के धावकों के लिए एक समावेशी आयोजन बन जाएगा।

सभी प्रतिभागियों को अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करने के लिए तैयारियां चल रही हैं। यह कार्यक्रम देश के जाने माने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जिसमें रेस का मार्ग इंडिया गेट और ऐतिहासिक कर्तव्य पथ को कवर करेगा

इस कार्यक्रम में रक्षा बलों और सिविल सोसायटी की गणमान्य हस्तियां शामिल होंगी। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का उद्देश्य सभी क्षेत्रों के प्रतिभागियों के बीच स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देना है।  उन्हें शारीरिक गतिविधि अपनाने और समग्र स्वास्थ्य के लिए सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य आपसी भाईचारे और प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करना है, ताकि लोग भारतीय नौसेना और आपस में मजबूत संबंध बना सकें। इसका उद्देश्य युवाओं को साहसिक जीवन जीने और भारतीय नौसेना में शामिल होने पर विचार करने के लिए प्रेरित करना भी है, जो साहस, अनुशासन और राष्ट्र की सेवा का पर्याय है।

आईएनएचएम को एक वार्षिक आयोजन बनाने की परिकल्पना की गई है, जो मुंबई, विशाखापत्तनम और कोच्चि में नौसेना द्वारा आयोजित इसी तरह की प्रमुख दौड़ों की श्रेणी में शामिल होगा। उल्लेखनीय है कि एक वर्ष के भीतर सभी चार नौसेना मैराथन पूरी करने वाले धावकों को प्रतिष्ठित नौसेना स्लैम से सम्मानित किया जाएगा , जो सभी चार आयोजनों के पदक डिजाइनों के साथ उत्कीर्ण एक विशेष स्मारिका है।

अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए कृपया indiannavyhalfmarathon[dot]com पर जाएं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/INHM,Delhi(1)WNKZ.jpeg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/INHM,Delhi(2)PVHO.jpeg

__________________________________________________________________


एमजी/केसी/पीसी/एनजे


(Release ID: 2088880) Visitor Counter : 199


Read this release in: English , Urdu , Tamil