आयुष
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय आयुष मिशन में सिद्ध का योगदान सराहनीय - आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा

Posted On: 19 DEC 2024 5:49PM by PIB Delhi

सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए सिद्ध विषय पर केंद्रीय सिद्ध अनुसंधान परिषद, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 8वां सिद्ध दिवस,राष्ट्रीय सिद्ध संस्थान, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार और भारतीय चिकित्सा और होम्योपैथी निदेशालय, तमिलनाडु सरकारके सहयोग से 19 दिसंबर 2024 को अन्ना सेंटेनरी लाइब्रेरी ऑडिटोरियम, कोट्टूरपुरम,चेन्नई-85 में आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में सचिव, आयुष मंत्रालयवैद्य राजेश कोटेचा,यूनानी सिद्ध और सोवा रिग्पा बोर्ड एनसीआईएसएमके अध्यक्ष प्रोफेसर जेगन्नाथन,पीसीआईएमएच निदेशक डॉ. रमन मोहन सिंह, एसएबी सीसीआरएसअध्यक्ष और राष्ट्रीय सिद्ध संस्थान की पूर्व निदेशक प्रोफेसर डॉ. भानुमति, डॉ. जी सेंथिलवेल, प्रभारी निदेशक एनआईएस, एनआईएस की पूर्व निदेशक डॉ. मीनाकुमारी,भारतीय चिकित्सा और होम्योपैथी विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ पार्थिबन, सीसीआरएस के महानिदेशक प्रोफेसर डॉ. एनजे मुथुकुमारऔर सीसीआरएस के डीडीओ डॉ. एस सेल्वाराजन उपस्थित थे।इस कार्यक्रम में सिद्ध संकाय के अध्यापक, विद्वान और कुल 1500 छात्र भी उपस्थित थे।

सीसीआरएस महानिदेशक प्रो. डॉ. एनजे मुथु कुमारने अपने स्वागत भाषण में सिद्ध चिकित्सा प्रणाली में उपलब्धि हासिल करने वालों के लिए पुरस्कार और सम्मान सहित 8वें सिद्ध दिवस समारोह के एजेंडे पर जानकारी दी।

भारत सरकार में आयुष मंत्रीमाननीय श्री प्रतापराव जादव ने सभा को वर्चुअली संबोधित किया। उन्होंने 8वें सिद्ध दिवस के आयोजन के लिए खुशी जताते हुए सीसीआरएस महानिदेशक प्रोफेसर एनजे मुथुकुमार और सीसीआरएस टीम को बधाई दी। उन्होंने सिद्ध और आधुनिक विकास के विभिन्न पहलुओं के व्यापक प्रसार के लिए एक सिद्ध एक्सपो की योजना बनाने की इच्छा जताई। उन्होंने सिद्ध दिवस मनाते हुए प्राचीन सिद्ध चिकित्सा प्रणाली को आधुनिक चिकित्सा के साथ एकीकृत करने की जरुरत पर बल दिया, ताकि यह प्रणाली दुनिया भर में लोगों के स्वास्थ्य में योगदान दे सके। उन्होंने आठवें सिद्ध दिवस के भव्य आयोजन की सफलता की कामना की।

आयुष मंत्रालय के सचिव ने सिद्ध फार्माकोपिया में योगदान के लिए एससीआरआई, सीसीआरएस के पूर्व निदेशक डॉ. टी आनंदन और फार्माकोग्नॉसी एससीआरआई, सीसीआरएस की अनुसंधान अधिकारी डॉ. ई शशिकला को सम्मानित किया। सचिव ने सिद्ध चिकित्सा सेवा के लिए एसएबी सदस्य सीसीआरएस डॉ जयवेंकटेश, कोकिला अस्पताल मदुरै को सम्मानित किया। आयुष मंत्रालय के सचिव ने केरल विश्वविद्यालय, टीएन एमजीआर मेडिकल यूनिवर्सिटी और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिद्ध से प्रथम रैंक हासिल कर पढ़ाई में असाधारण शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए उत्कृष्टता के लिए पदक वितरित किए। कार्यक्रम में सीसीआरएस की मिनी प्रोजेक्ट योजना के विजेताओं की घोषणा की गई और आयुष सचिव से विजेताओं को प्रमाण पत्र भी प्राप्त हुए।

एनसीआईएम के डॉ. जेगन्नाथन ने चिकित्सा की सिद्ध प्रणाली के उत्थान के लिए एनसीआईएम द्वारा किए गए विभिन्न विकासों की जानकारी दी। पीसीआईएमएच के निदेशक डॉ. रमन मोहन सिंह ने सिद्ध के लिए पीसीआईएमएच द्वारा विकसित फार्माकोपियल मानकों के बारे में जानकारी दी और सिद्ध फॉर्मूलरी ऑफ इंडिया पार्ट 3 तमिल के प्रकाशन और सिद्ध चिकित्सा प्रणाली से आगामी फार्माकोपियल प्रकाशनों के बारे में अच्छी खबर भी साझा की। एनआईएस की पूर्व निदेशक प्रोफेसर मीनाकुमारी ने वर्मम पर बनाए गए एनआईएस के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में समर्थन के लिए आयुष मंत्रालय और सीसीआरएस को धन्यवाद दिया और एनआईएस में एनसीडी और मधुमेह उपचार के बारे में जानकारी दी। एनआईएस के प्रभारी निदेशक प्रोफेसर जी सेंथिलवेल ने सिद्ध की वर्मम थेरेपी के महत्व और मलेशिया जैसे देशों में इसकी व्यापक स्वीकृति तथा भारत के अन्य हिस्सों में इसके प्रसार के लिए सिद्ध संस्थानों द्वारा किए गए प्रयासों पर जोर दिया।

आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने अध्यक्षीय भाषण दिया। उन्होंने आठवें सिद्ध दिवस के आयोजन के लिए सिद्ध समुदाय को बधाई दी। उन्होंने सिद्ध विद्वानों की नारी शक्ति की भी सराहना की, जिन्होंने शिक्षाविदों और लघु परियोजनाओं में प्रशंसा हासिल की है। उन्होंने कोविड 19 के लिए राष्ट्रीय नैदानिक ​​प्रबंधन प्रोटोकॉल के लिए दवा के रूप में काबासुरा कुडिनीर को शामिल करने पर बधाई दी। उन्होंने युवा पीढ़ी से सिद्ध में इन अवसरों का लाभ उठाने का आग्रह किया। उन्होंने सीसीआरएस के माध्यम से सिद्ध में स्टार्ट-अप के अवसरों को सुविधाजनक बनाने के लिए आईआईटी के साथ जुड़ने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  और आयुष मंत्री प्रतापराव जाधवजी के समर्थन से पिछले 10 वर्षों में आयुष क्षेत्र 8 का बेहतर प्रदर्शन सामने आया है। उन्होंने आयुष क्षेत्र के इस स्वर्ण युग में उभरते सिद्ध चिकित्सकों से इस अवसर का उपयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने सिद्ध और राष्ट्रीय आयुष मिशन के विकास में केंद्रीय सिद्ध अनुसंधान परिषद, राष्ट्रीय सिद्ध संस्थान और तमिलनाडु सरकार के भारतीय चिकित्सा और होम्योपैथी विभाग के योगदान की सराहना की। सचिव ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए सिद्ध समुदाय द्वारा विकसित आयुष स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली (ए-एचएमआईएस) की सराहना की।

औषधीय पौधों की प्रदर्शनी में 240 प्रामाणिक जीवित पौधे और 130 कच्चे माल, प्राचीन सिद्धों द्वारा उपयोग किए गए उपकरण, प्राचीन पुस्तकें और सिद्ध दिग्गजों के जीवन इतिहास, ताड़ के पत्ते की पांडुलिपियां, सिद्ध चिकित्सा के विभिन्न उपचार प्रदर्शित किए गए। शरीर संरचना के स्व-मूल्यांकन के लिए उपयोग किया जाने वाला सिद्धायिटूल भी आयोजन स्थल पर निःशुल्क उपलब्ध कराया गया था।

चार पूर्ण सत्र - "सार्वजनिक स्वास्थ्य में एकीकृत दृष्टिकोण - चिकित्सा की सिद्ध प्रणाली का दायरा" डॉ. सैयद हिसार वैज्ञानिक ई, नैदानिक ​​​​अनुसंधान विभाग, आईसीएमआर-एनआईआरटी, चेन्नई,"गर्म करने के लिए कीड़े" हम क्या कर सकते हैं? डॉ. जी. शिवरामन सदस्य, राज्य योजना आयोग, चेन्नई एवं प्रबंध निदेशक, आरोग्य हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड, चेन्नई, अमृता केंद्र के सिद्ध चिकित्सकडॉ. वी. बालामुरुगन द्वारा "नई सार्वजनिक स्वास्थ्य नीति को मजबूत करने की तैयारी का सिद्ध तरीका", और डॉ. पी. समुंदेश्वरी सहायक प्रोफेसर, वर्मम मारुथुवम विभाग, राष्ट्रीय सिद्ध संस्थान, चेन्नई द्वारा "सिद्ध चिकित्सा, सार्वजनिक स्वास्थ्य पहल का एक अभिन्न अंग"भी इस आयोजन का हिस्सा थे।

कार्यक्रम के दौरान भारत के सिद्ध फॉर्मूलरी, भाग 3 (तमिल संस्करण) और 8वें सिद्ध दिवस के स्मारिका और निवारक तथा प्रोमोटिव हेल्थकेयर में सिद्ध चिकित्सा के प्राचीन ज्ञान पर राष्ट्रीय सम्मेलन की कार्यवाही का आयोजन किया गया।

एमजी/केसी/एनएस


(Release ID: 2086891) Visitor Counter : 8


Read this release in: English , Urdu , Tamil