सहकारिता मंत्रालय
भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड के निर्धारित उद्देश्य
Posted On:
17 DEC 2024 4:35PM by PIB Delhi
सहकारिता मंत्रालय ने बहु-राज्य सहकारी समितियां (एमएससीएस) अधिनियम 2002 के अंतर्गत भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (बीबीएसएसएल) की स्थापना की है। इसे इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको), कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको), भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (नेफेड), राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) और राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) द्वारा प्रोन्नत किया जा रहा है। भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड की आरंभिक प्रदत्त पूंजी 250 करोड़ रुपये है, जिसमें पांचों उपर्युक्त प्रवर्तकों द्वारा 50-50 करोड़ रुपये का योगदान और अधिकृत शेयर पूंजी 500 करोड़ रुपये है। भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड फसल की पैदावार में सुधार लाने और स्वदेशी प्राकृतिक बीजों के संरक्षण-संवर्धन की प्रणाली विकसित करने के लिए सहकारी समितियों के नेटवर्क द्वारा गुणवत्तापूर्ण एकल ब्रांड के बीजों का उत्पादन, खरीद और वितरण करेगी। बीबीएसएसएल कृषकों की सहायता से प्रमाणित बीजों के उत्पादन में बीज प्रतिस्थापन दर और बीजों की किस्म प्रतिस्थापन दर बढ़ाने में सहायक होगी। यह सहकारी समिति प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पीएसीएस) के माध्यम से सरकार के विभिन्न मंत्रालयों की विभिन्न योजनाओं और नीतियों द्वारा दो पीढ़ियों के बीजों के उत्पादन, परीक्षण, प्रमाणन, खरीद, प्रसंस्करण, भंडारण, ब्रांडिंग, लेबलिंग और पैकेजिंग पर ध्यान केंद्रित करेगी। प्रजनक बीज सार्वजनिक क्षेत्र के अनुसंधान संगठनों और अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान संस्थानों, अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान (आईसीआरआईएसएटी), अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (आईआरआरआई), अंतर्राष्ट्रीय मक्का और गेहूं सुधार केंद्र (सीआईएमएमवाईटी) आदि से लिए जाएंगे।
भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड, सहकारी समितियों के माध्यम से भारत में गुणवत्तापूर्ण बीजों के उत्पादन बढ़ाने में मदद करेगी जिससे आयातित बीजों पर निर्भरता कम होगी। इससे उत्पादन में बढ़ोतरी होगी, ग्रामीण अर्थव्यवस्था बढ़ेगी, मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा और भारत आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर होगा।
भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड का पटना और भागलपुर में पूर्णकालिक संसाधन हैं। प्राथमिक से लेकर शीर्ष स्तर की सभी सहकारी समितियां इसकी सदस्य बन सकती हैं। अपनी सदस्य सहकारी समितियों के माध्यम से भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड अपना कार्य संचालित करेगी। अब तक कुल 14,816 सहकारी समितियां इसकी सदस्य बनी हैं जिनमें 418 सहकारी समितियां बिहार की हैं। जहां तक बाल्मीकि नगर का सवाल है तो पश्चिमी चंपारण जिले की 05 सहकारी समितियां भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड की सदस्य बनी हैं। समिति ने बिहार में अपना परिचालन आरंभ करने तथा बिक्री और विपणन गतिविधियों के लिए बिहार में एक अधिकारी की नियुक्ति की है।
सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
****
एमजी/केसी/एकेवी/एसवी
(Release ID: 2085395)
Visitor Counter : 70