गृह मंत्रालय
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज लोक सभा में आपदा प्रबंधन (संशोधन) बिल, 2024 के पारित होने के ऐतिहासिक कदम पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आभार प्रकट किया
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में, भारत आपदाओं के दौरान Zero Casualties का लक्ष्य हासिल करने की ओर आगे बढ़ रहा है
इस कानून के गेम चेंजिंग प्रावधान, हमारे नागरिकों को किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा से बचाने के लिए हमारी रिस्पॉंस फोर्सेज़ को सशक्त कर मोदी जी के एक आपदा-प्रतिरोधी भारत के निर्माण के विज़न को बल प्रदान करेंगे
यह विधेयक प्रतिक्रियात्मक दृष्टिकोण के स्थान पर आपदा प्रबंधन के प्रति प्रोएक्टिव अप्रोच को प्राथमिकता देकर प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा का मार्ग प्रशस्त करता है
प्रविष्टि तिथि:
12 DEC 2024 9:31PM by PIB Delhi
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज लोक सभा में आपदा प्रबंधन (संशोधन) बिल, 2024 के पारित होने के ऐतिहासिक कदमपर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आभार प्रकट किया।
X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में श्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में, भारत आपदाओं के दौरान Zero Casualties का लक्ष्य हासिल करने की ओर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में, आज लोक सभा ने आपदा प्रबंधन (संशोधन) बिल, 2024 को पारित किया है। श्री शाह ने कहा कि इस कानून के गेम चेंजिंग प्रावधान, हमारे नागरिकों को किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा से बचाने के लिए हमारी रिस्पॉंस फोर्सेज़ को सशक्त कर मोदी जी के एक आपदा-प्रतिरोधी भारत के निर्माण के विज़न को बल प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि यह विधेयक प्रतिक्रियात्मक दृष्टिकोण के स्थान पर आपदा प्रबंधन के प्रति प्रोएक्टिव अप्रोच को प्राथमिकता देकर प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा का मार्ग प्रशस्त करता है।
***
आरके / वीवी / आरआर / पीआर
(रिलीज़ आईडी: 2083983)
आगंतुक पटल : 608