इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री श्री एच.डी. कुमारस्वामी ने भारत की ग्रीन स्टील टैक्सोनॉमी जारी की

Posted On: 12 DEC 2024 6:17PM by PIB Delhi

भारत 2070 तक शून्य उत्सर्जन तीव्रता लक्ष्य के अनुरूप इस्पात क्षेत्र को डीकार्बोनाइज करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसे कम उत्सर्जन वाले स्टील की ओर भारत की यात्रा में एक ऐतिहासिक मील के पत्थर के रूप में चिह्नित करने के लिए, केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग मंत्री श्री एच डी कुमारस्वामी ने 12 दिसंबर 2024 को विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारत के लिए ग्रीन स्टील टैक्सोनॉमी का अनावरण किया। इस कार्यक्रम में इस्पात और भारी उद्योग राज्य मंत्री श्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा, इस्पात मंत्रालय के अधिकारी, अन्य संबंधित मंत्रालयों के प्रतिनिधि, सीपीएसई, इस्पात उद्योग के खिलाड़ी, थिंक टैंक, शिक्षाविद और यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल सहित भारत में कुछ विदेशी प्रतिनिधि मौजूद थे। वैश्विक स्तर पर, ग्रीन स्टील की कोई आम तौर पर स्वीकृत परिभाषा नहीं है; भारत ग्रीन स्टील टैक्सोनॉमी जारी करने वाला पहला देश है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001HABT.png

केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा कि भारत के लिए ग्रीन स्टील टैक्सोनॉमी का जारी होना केवल इस्पात मंत्रालय के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, बल्कि कम कार्बन अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ने के हमारे सामूहिक मिशन के लिए भी है। ग्रीन स्टील टैक्सोनॉमी का जारी होना ग्रीन स्टील पर राष्ट्रीय मिशन को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002KMMK.jpg

इस्पात एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री श्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा ने कहा कि ग्रीन स्टील टैक्सोनॉमी का शुभारंभ इस्पात उत्पादन में एक परिवर्तनकारी ढांचे का प्रतिनिधित्व करता है, जो ग्रीन स्टील को परिभाषित करने, नवाचार को बढ़ावा देने और भारत में कम कार्बन उत्पादों के लिए बाजार बनाने में मदद करेगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003DBR1.jpg

इस्पात सचिव श्री संदीप पौंड्रिक ने इस बात पर प्रकाश डाला कि ग्रीन स्टील टैक्सोनॉमी को अपनाना कोई विकल्प नहीं है, बल्कि पर्यावरणीय स्थिरता लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में इसे अपनाना अनिवार्य है। यह भारतीय इस्पात क्षेत्र के लिए चुनौतीपूर्ण होगा। हालांकि, मंत्रालय सभी उद्योग हितधारकों की मदद से 2030 तक 2.2 tCO2 प्रति टन की उत्सर्जन तीव्रता को कम करने के लिए ग्रीन स्टील टैक्सोनॉमी को प्राप्त करेगा, जिससे वैश्विक प्रतिस्पर्धा और निरंतर विकास सुनिश्चित होगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004ZD5A.jpg

ग्रीन स्टील टैक्सोनॉमी की प्रमुख विशेषताएं

  1. "ग्रीन स्टील" को स्टील की प्रतिशत ग्रीननेस के संदर्भ में परिभाषित किया जाएगा, जो कि स्टील प्लांट से उत्पादित होता है, जिसमें CO2 समतुल्य उत्सर्जन तीव्रता प्रति टन तैयार स्टील (टीएफएस) 2.2 टन CO2 से कम होती है। स्टील की ग्रीननेस को प्रतिशत के रूप में व्यक्त किया जाएगा, जो इस बात पर आधारित होगा कि स्टील प्लांट की उत्सर्जन तीव्रता 2.2 टी- CO2 / टीएफएस सीमा की तुलना में कितनी कम है।
  2. हरितता के आधार पर, हरित इस्पात का मूल्यांकन निम्नानुसार किया जाएगा:

 

  • पांच सितारा ग्रीन-रेटेड स्टील: 1.6 टी- CO2 / टीएफएस से कम उत्सर्जन तीव्रता वाला स्टील।
  • चार सितारा ग्रीन-रेटेड स्टील: 1.6 और 2.0 टी- CO2 / टीएफएस के बीच उत्सर्जन तीव्रता वाला स्टील।
  • तीन सितारा ग्रीन-रेटेड स्टील: 2.0 और 2.2 टी- CO2 / टीएफएस के बीच उत्सर्जन तीव्रता वाला स्टील।

 

2.2 टी - CO2 / टीएफएस से अधिक उत्सर्जन तीव्रता वाला स्टील ग्रीन रेटिंग के लिए पात्र नहीं होगा।

3. ग्रीन स्टील की स्टार रेटिंग निर्धारित करने की प्रारंभिक सीमा की समीक्षा हर तीन वर्ष में की जाएगी।

4. उत्सर्जन के दायरे में स्कोप 1, स्कोप 2 और सीमित स्कोप 3 शामिल होंगे, जो तैयार स्टील उत्पादन तक होंगे। स्कोप 3 उत्सर्जन में एग्लोमरेशन (सिंटरिंग, पेलेट मेकिंग, कोक मेकिंग सहित), बेनेफिशिएशन और खरीदे गए कच्चे माल और मध्यवर्ती उत्पादों में निहित उत्सर्जन शामिल होंगे, लेकिन इसमें स्टील प्लांट के गेट के अंदर और बाहर अपस्ट्रीम माइनिंग, डाउनस्ट्रीम उत्सर्जन और परिवहन उत्सर्जन शामिल नहीं होंगे।

5. राष्ट्रीय द्वितीयक इस्पात प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईएसएसटी) मापन, रिपोर्टिंग और सत्यापन (एमआरवी) के साथ-साथ इस्पात के लिए हरितता प्रमाणपत्र और स्टार रेटिंग जारी करने के लिए नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करेगा।

6. प्रमाणपत्र वार्षिक आधार पर (वित्तीय वर्ष) जारी किया जाएगा। यदि इस्पात संयंत्र अधिक बार एमआरवी का विकल्प चुनते हैं, तो आवश्यकतानुसार प्रमाणपत्र वर्ष में एक से अधिक बार जारी किया जा सकता है।

इस आयोजन के दौरान टैक्सोनॉमी जारी करने के अलावा, हरित इस्पात पर राष्ट्रीय मिशन (एनएमजीएस) और हरित इस्पात सार्वजनिक खरीद नीति (जीएसपीपीपी) के मसौदे पर हितधारकों से परामर्श भी किया गया। मंत्रालय ने आश्वासन दिया है कि हितधारकों से प्राप्त सुझावों और इनपुट की समीक्षा की जाएगी और एनएमजीएस और जीएसपीपीपी को अंतिम रूप देने में उन्हें एकीकृत किया जाएगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005VYCQ.jpg

इस्पात मंत्रालय स्थिरता और नवाचार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ है। भारत का इस्पात उद्योग सभी उद्योग जगत के सहयोग और समर्थन के साथ देश के भविष्य को आकार देने में एक परिवर्तनकारी भूमिका निभाने के लिए तैयार है।

कार्यक्रम का समापन इस्पात मंत्रालय की निदेशक श्रीमती नेहा वर्मा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

***

एमजी/केसी/जीके


(Release ID: 2083911) Visitor Counter : 126


Read this release in: English , Tamil , Kannada