संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

दूरसंचार और नेटवर्किंग उत्पादों के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना

Posted On: 11 DEC 2024 4:10PM by PIB Delhi

दूरसंचार उत्पादों के विनिर्माण को बढ़ावा देने और आयात पर निर्भरता को कम करने के लिए, दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने 24.02.2021 के राजपत्र अधिसूचना संख्या 13-01/2020-आईसी के माध्यम से दूरसंचार और नेटवर्किंग उत्पादों के लिए उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (पीएलआई) को अधिसूचित किया है। इस अधिसूचना में विस्तृत प्रोत्साहन संरचना और पात्रता मानदंड निर्धारित किए गए हैं। अधिसूचना https://dot.gov.in/pli-scheme पर उपलब्ध है। इस योजना के दिशा-निर्देशों में जून, 2022 में संशोधन किया गया, जिसमें भारत में डिजाइन, विकसित और निर्मित उत्पादों के लिए 1 प्रतिशत अतिरिक्त प्रोत्साहन की पेशकश की गई।

दूरसंचार और नेटवर्किंग उत्पादों के लिए पीएलआई योजना के तहत कुल 42 लाभार्थियों को मंजूरी दी गई है। 31.10.2024 तक, एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों) और गैर-एमएसएमई द्वारा किए गए वास्तविक निवेश और प्रतिबद्ध निवेश का विवरण नीचे दिया गया है:

(राशि करोड़ रुपये में)

वर्ग

प्रतिबद्ध निवेश

वास्तविक निवेश

एमएसएमई

644

369

गैर एमएसएमई

3,370

3,629

कुल (लगभग)

4,014

3,998

यह जानकारी संचार एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासनी चंद्रशेखर ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

*****

एमजी/केसी/एके/एनजे
 


(Release ID: 2083326) Visitor Counter : 85


Read this release in: English , Urdu , Tamil , Tamil