पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय
पूर्वोत्तर में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए इन्वेस्ट इंडिया के साथ समझौता ज्ञापन
Posted On:
11 DEC 2024 3:40PM by PIB Delhi
उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय ने इन्वेस्ट इंडिया के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौता ज्ञापन का उद्देश्य पूर्वोत्तर (एनई) राज्यों की निवेश प्रोत्साहन एजेंसी (आईपीए) को मजबूत करना और पूर्वोत्तर राज्य सरकारों को अपने राज्यों में निवेश आकर्षित करना, सुविधा प्रदान करना और बढ़ाना है। उद्देश्यों को पूरा करने में सहायता करने के इरादे से, गतिविधियों और वितरण में सुचारू निवेश सुविधा, केंद्रित निवेश, निवेश संबंधी इको-सिस्टम में सुधार और व्यापार करने में आसानी (ईओडीबी), निवेश के लिए पारस्परिक रूप से लाभकारी भागीदारी का विकास, निवेशक-अनुकूल नीतियों की तैयारी में सहायता, प्रमुख विकास क्षेत्रों की पहचान और निवेश तथा वाणिज्य के लिए साझेदारी का निर्माण शामिल है। इससे सतत विकास और समावेशी विकास सुनिश्चित करने के लिए पूर्वोत्तर राज्यों के संसाधनों का लाभ उठाने में मदद मिलेगी।
केंद्रीय उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
***
एमजी/केसी/एसकेएस/एसके
(Release ID: 2083260)
Visitor Counter : 113