वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री पीयूष गोयल की उपस्थिति में भारत-नॉर्वे व्यापार गोलमेज सम्मेलन

Posted On: 07 DEC 2024 6:59PM by PIB Delhi

भारत सरकार के माननीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल रविवार, 8 दिसंबर 2024 को मुंबई में आयोजित होने वाले भारत-नॉर्वे व्यापार गोलमेज सम्मेलन के दौरान भारत में नॉर्वे की राजदूत महामहिम सुश्री मे-एलिन स्टेनर के नेतृत्व वाले नॉर्वे के उद्योग प्रतिनिधिमंडल के साथ एक संवादात्मक बैठक करेंगे।

इस बैठक में भारत-नॉर्वे गलियारे के लिहाज से महत्वपूर्ण प्रमुख भारतीय सदस्य और अन्य लोग भी शामिल होंगे।

चर्चा का एक महत्वपूर्ण केंद्र भारत और ईएफटीए देशों के बीच हाल ही में हुए मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर होगा, जिसमें दोनों देशों के लिए अपार संभावनाएं हैं। भारत विशेष रूप से ईएफटीए देशों से 100 बिलियन डॉलर का निवेश आकर्षित करने के लिए उत्सुक है, जैसा कि समझौते में उल्लिखित है।

दोनों पक्ष द्विपक्षीय व्यापार साझेदारी के सभी पहलुओं पर व्यापक चर्चा करेंगे, जिसमें अवसर, चुनौतियां और सीमा पार बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने, कनेक्टिविटी बढ़ाने और दोनों देशों के बीच व्यापार को सुविधाजनक बनाने के उपाय शामिल हैं।

दोनों पक्ष लॉजिस्टिक्स, आपूर्ति श्रृंखला, कनेक्टिविटी, समुद्री, ऊर्जा, परिपत्र अर्थव्यवस्था, खाद्य और कृषि, बुनियादी ढांचे, प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में निवेश साझेदारी के अवसरों का आकलन करेंगे।

केंद्रीय मंत्री गोयल द्वारा निम्नलिखित विषयों पर चर्चा किए जाने की संभावना है:

  • भारत में नॉर्वे से भविष्य में आने वाले निवेश के लिए प्रमुख अवसर और रुझान
  • भारत और नॉर्वे के बीच सहयोग के संभावित क्षेत्र
  • भारत में वर्तमान कारोबारी माहौल और साझेदारी के लिए अनुकूल प्रमुख सरकारी सुधार और नीतियां

अगले वर्ष भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन के दौरान नॉर्वे की एक उच्चस्तरीय यात्रा की उम्मीद है। शिखर सम्मेलन के दौरान फोरम की अगली चर्चा होने की उम्मीद है। फोरम और चर्चाओं से दोनों देशों के बीच मित्रता और सहयोग के मौजूदा घनिष्ठ संबंधों को और मजबूत करने पर बल मिलेगा।

***

एमजी/केसी/एमपी


(Release ID: 2082017) Visitor Counter : 154


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Tamil