इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग द्वारा आईआईएम विशाखापत्तनम के सहयोग से 'एआई/एमएल के अनुप्रयोग' पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम

Posted On: 04 DEC 2024 5:25PM by PIB Delhi

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) डिजिटल इंडिया के दृष्टिकोण के अनुरूप, राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग (एनईजीडी) की क्षमता निर्माण योजना के माध्यम से डिजिटल गवर्नेंस को मजबूत करने के अपने मिशन को जारी रख रहा है।

राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस प्रभाग, MeitY ने भारतीय प्रबंधन संस्थान, विशाखापत्तनम के सहयोग से 2-3 दिसंबर, 2024 को 'AI/ML के अनुप्रयोग' पर 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया। इस कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश, बिहार, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, नागालैंड, तमिलनाडु और तेलंगाना के केंद्रीय मंत्रालयों और राज्य विभागों के सरकारी अधिकारियों ने भाग लिया।

यह कार्यक्रम शासन प्रणालियों में डेटा गोपनीयता और सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए एआई और एमएल को एकीकृत करने के लिए मजबूत बुनियादी ढांचे के विकास की आवश्यकता को रेखांकित करता है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य अधिकारियों को शासन में एआई के जिम्मेदार कार्यान्वयन के लिए व्यावहारिक रणनीतियों से लैस करना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का पाठ्यक्रम, विनियामक चुनौतियों से निपटने, नैतिक मानकों का पालन करने और यह सुनिश्चित करने पर केंद्रित है कि एआई अनुप्रयोग व्याख्या योग्य और गोपनीयता-अनुपालन वाले हो।

डिजिटल इंडिया कार्यक्रम की क्षमता निर्माण योजना के तहत, यह पहल सभी स्तरों पर पर्याप्त क्षमताएँ बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। आवश्यकता-आधारित प्रशिक्षण प्रदान करके, यह योजना अधिकारियों को अत्याधुनिक ई-गवर्नेंस परियोजनाओं की अवधारणा, डिजाइन और कार्यान्वयन करने का अधिकार देती है जो दक्षता और नागरिक-केंद्रितता को बढ़ावा देती हैं।

इस तरह की पहलों के माध्यम से एनईजीडी के, विभिन्न हितधारकों के साथ जुड़ने के प्रयास और डिजिटल रूप से सशक्त भारत के लिए सरकारी विभागों को आवश्यक कौशल प्रदान करने के दृष्टिकोण को बल देते हैं।

 

एमजी/केसी/एनकेएस/ डीके


(Release ID: 2080807) Visitor Counter : 111


Read this release in: English , Urdu , Tamil