सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय
एनएसआईसी ने वर्ष 2023-24 के लिए भारत सरकार को 37.97 करोड़ रुपये का लाभांश दिया
Posted On:
04 DEC 2024 5:26PM by PIB Delhi
राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (एनएसआईसी) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए भारत सरकार को आज 37.97 करोड़ रुपये का लाभांश दिया। अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. सुभ्रांशु शेखर आचार्य ने केंद्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी और राज्य मंत्री सुश्री शोभा करंदलाजे को लाभांश चेक प्रदान किया। इस अवसर पर श्री एससीएल दास, सचिव (एमएसएमई) और मंत्रालय और एनएसआईसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। यह एनएसआईसी द्वारा दिया गया अब तक का सबसे अधिक लाभांश है। अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. सुभ्रांशु शेखर आचार्य ने बताया कि निगम का परिचालन से राजस्व 2023-24 में 3,273 करोड़ रुपये था, जो 18.16% की वृद्धि दर्ज करता है और वर्ष के लिए कर के बाद लाभ (पीएटी) 126.56 करोड़ रुपये था, जो पिछले वर्ष से 14.55% अधिक है।
इस अवसर पर श्री जीतन राम मांझी ने आग्रह किया कि एनएसआईसी को देश भर में एमएसएमई को सेवा प्रदान करते रहना चाहिए तथा कौशल विकास और उद्यम सृजन के लिए नए रास्ते तलाशने चाहिए।
एमजी/केसी/एनकेएस/ डीके
(Release ID: 2080763)
Visitor Counter : 98