सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

69वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर 6 दिसंबर, 2024 को नई दिल्ली में संसद भवन के परिसर में स्थित प्रेरणा स्थल पर स्मरणोत्सव का आयोजन

प्रविष्टि तिथि: 04 DEC 2024 5:42PM by PIB Delhi

बाबासाहेब डॉ. बी.आर. आंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि के अवसर पर महापरिनिर्वाण दिवस 6 दिसंबर, 2024 को केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के तत्वाधान में डॉ. आंबेडकर फाउंडेशन (डीएएफ) द्वारा संसद भवन के परिसर में स्थित प्रेरणा स्थल पर मनाया जाएगा।

 

 

स्मरणोत्सव की शुरुआत माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला, राज्यसभा के उपसभापति श्री हरिवंश और सांसदों एवं कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ होगी। विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर विराजमान व्यक्ति सुबह के समय इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

इसके बाद, संसद भवन परिसर स्थित प्रेरणा स्थल पर बाबासाहेब डॉ. आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए इस प्रांगण को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। आगंतुकों को नई दिल्ली में पंडित पंत मार्ग पर स्थित संसद पुस्तकालय भवन के समीप गेट संख्या 1 के माध्यम से संसद भवन परिसर में प्रातः 9.30 बजे से अपराह्न 12.30 बजे तक प्रवेश की अनुमति होगी। इस अवसर पर पंडित पंत मार्ग स्थित गेट संख्या 1 से संसद भवन परिसर में प्रवेश के लिए किसी पास या आमंत्रण की आवश्यकता नहीं है।

 

एमजी/केसी/एनके/डीके


(रिलीज़ आईडी: 2080760) आगंतुक पटल : 1849
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Tamil , English , Urdu , Marathi