वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारत सरकार और एडीबी ने भारत के बागवानी में पौध स्वास्थ्य प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए 98 मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए


परियोजना के माध्यम से बढ़ावा दिया गया पौध स्वास्थ्य प्रबंधन से किसानों को जलवायु परिवर्तन के अनुकूल ढलने में भी मदद मिलेगी, क्योंकि बढ़ते तापमान न केवल कठोर मौसम की घटनाओं का कारण बनते हैं, बल्कि कीट और बीमारियों के व्यवहार को भी प्रभावित करते हैं

Posted On: 29 NOV 2024 8:21PM by PIB Delhi

भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने आज बागवानी फसल किसानों की प्रमाणित रोग-मुक्त रोपण सामग्री तक पहुंच में सुधार के लिए 98 मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए, जिससे उनकी फसलों की उपज, गुणवत्ता और जलवायु प्रभावों के प्रति लचीलापन बढ़ेगा।

भारत के स्वच्छ संयंत्र निर्माण कार्यक्रम के लिए ऋण समझौते पर वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामले विभाग की संयुक्त सचिव सुश्री जूही मुखर्जी और एडीबी की ओर से एडीबी के भारत निवासी मिशन के प्रभारी अधिकारी काई वेई येओ ने हस्ताक्षर किए।

समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद सुश्री मुखर्जी ने कहा कि एडीबी के वित्तपोषण से पौधों के स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलेगा, जो किसानों की उत्पादकता में सुधार के लिए महत्वपूर्ण है।

श्री यो ने कहा, "यह परियोजना भारत सरकार के आत्मनिर्भर स्वच्छ पौध कार्यक्रम (CPP) का समर्थन करती है, जो पौधों के स्वास्थ्य प्रबंधन को बेहतर बनाता है। यह भारत में बागवानी के लिए CPP को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए विनियामक ढांचे और संस्थागत प्रणालियों को विकसित करने में मदद करेगा। इस परियोजना में निजी नर्सरियों, शोधकर्ताओं, राज्य सरकारों और उत्पादकों के संघों के साथ गहन परामर्श शामिल होगा, ताकि इसकी सफलता और स्थिरता सुनिश्चित की जा सके।"

परियोजना के माध्यम से बढ़ावा दिया गया पौध स्वास्थ्य प्रबंधन से किसानों को जलवायु परिवर्तन के अनुकूल ढलने में भी मदद मिलेगी, क्योंकि बढ़ते तापमान से न केवल कठोर मौसम की घटनाएं होती हैं, बल्कि कीट और रोग व्यवहार पर भी असर पड़ता है।

इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए समर्पित स्वच्छ संयंत्र केंद्रों की स्थापना की जाएगी, जो रोग-मुक्त फाउंडेशन सामग्री को बनाए रखने के लिए समर्पित होंगे। इन केंद्रों में अत्याधुनिक नैदानिक ​​परीक्षण विधियों से सुसज्जित प्रयोगशालाएँ होंगी और इनमें ऐसे विशेषज्ञ होंगे जो स्वच्छ संयंत्र केंद्र संचालन प्रक्रियाओं और नैदानिक ​​परीक्षण प्रोटोकॉल में प्रशिक्षित होंगे।

इस परियोजना के तहत स्वच्छ पौध प्रमाणन योजना शुरू की जाएगी, निजी नर्सरियों को मान्यता दी जाएगी और उनकी रोपण सामग्री का परीक्षण और प्रमाणन किया जाएगा। इसे राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के माध्यम से कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा लागू किया जाएगा।

****

एमजी/केसी/जीके


(Release ID: 2079267) Visitor Counter : 336


Read this release in: English , Urdu , Tamil