आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय
शहरी अवसंरचना विकास निधि की स्थापना
Posted On:
28 NOV 2024 3:13PM by PIB Delhi
सरकार ने टियर-2 और टियर-3 शहरों में बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए प्राथमिकता क्षेत्र ऋण की कमी का उपयोग करके शहरी बुनियादी ढांचा विकास निधि (यूआईडीएफ) की स्थापना की है। यूआईडीएफ का उद्देश्य सार्वजनिक/राज्य एजेंसियों, नगर निगमों और शहरी स्थानीय निकायों के माध्यम से कार्यान्वित शहरी बुनियादी ढांचे के विकास कार्यों के लिए राज्य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेशों के प्रयासों को पूरक बनाना है, ताकि सीवरेज और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, जल आपूर्ति और स्वच्छता, नालियों/तूफानी बारिश की जल निकासी नालियों आदि के निर्माण और सुधार जैसी बुनियादी सेवाएं प्रदान करने के लिए वित्तपोषण का एक स्थिर और अनुमानित स्रोत प्रदान किया जा सके। इस निधि का प्रबंधन राष्ट्रीय आवास बैंक द्वारा किया जाता है।
आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने आज लोकसभा में यह उत्तर दिया।
*****
एमजी/केसी/जेके/एसके
(Release ID: 2078441)
Visitor Counter : 114