वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के 43वें संस्करण का समापन
आईआईटीएफ 2024 में 10 लाख से अधिक आगंतुक शामिल हुए
Posted On:
28 NOV 2024 12:01PM by PIB Delhi
भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) के ऐतिहासिक 43वें संस्करण का समापन 27 नवंबर, 2024 को हुआ। श्री प्रेमजीत लाल, ईडी, आईटीपीओ ने घोषणा किया कि इस वर्ष प्रतिभागियों ने अच्छा व्यवसाय किया। उन्होंने संकेत दिया कि मेले में 10 लाख से अधिक आगंतुकों की भागीदारी देखी गई। उन्होंने न केवल प्रिंट मीडिया बल्कि सोशल मीडिया में भी इसको व्यापक कवरेज प्रदान करने के लिए मीडिया की सराहना की।
इस आयोजन में पुडुचेरी को स्वर्ण पदक, मेघालय को रजत पदक और कर्नाटक को कांस्य पदक प्रदान किया गया, जबकि पंजाब, पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा को विशेष प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
राज्य श्रेणी में विषयगत प्रस्तुति के लिए, मध्य प्रदेश को स्वर्ण पदक, ओडिशा को रजत पदक और असम को कांस्य पदक प्रदान किया गया, जबकि महाराष्ट्र, पंजाब और तमिलनाडु को विशेष प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
आईआईटीएफ में, आईटीपीओ ने स्वच्छ भारत अभियान का अवलोकन किया और इसका उत्सव मनाया, प्रदर्शकों और आगंतुकों के बीच सफाई और स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाया। स्वच्छ मंडप को भी पुरस्कार प्रदान किया गया, जिसमें गोवा को स्वर्ण पदक, केरल को रजत पदक, हरियाणा को कांस्य पदक तथा उत्तराखंड और गुजरात को प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
विदेशी मंडपों में, ट्यूनीशिया गणराज्य के दूतावास को स्वर्ण पदक, मिस्र (मिलानो बाजार) को रजत पदक, जबकि तुर्की, टिलो हेडियेलिक एस्या सनायी टिक आईटेट लिमिटेड सेर्केटी और थाईलैंड (थाई एसएमई एक्सपोर्टर एसोसिएशन) को कांस्य पदक प्रदान किया गया।
मंत्रालयों और विभागों, पीएसयू, पीएसबी और कमोडिटी बोर्ड श्रेणी में, भारतीय रिजर्व बैंक ने स्वर्ण, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने रजत पदक जबकि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कांस्य पदक जीता। कोल इंडिया लिं और सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया को विशेष प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
सशक्त भारत (मंत्रालय एवं सरकारी विभाग/ एसएआरएएस/ केवीआईसी/ सामाजिक न्याय मंत्रालय) में, ग्रामीण विकास मंत्रालय (एसएआरएएस) को स्वर्ण पदक, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) मंत्रालय को रजत पदक जबकि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) और पंचायती राज मंत्रालय को कांस्य पदक प्रदान किया गया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांगजन संस्थान, उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) और राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम (एनएचडीसी) विशेष प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
निजी क्षेत्र में, जीना रंजीत एंड संस एलएलपी ने स्वर्ण पदक, सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड (सुप्रीम फर्नीचर) ने रजत पदक और आनंद डेयरी लिमिटेड ने कांस्य पदक जीता। मित्तल इलेक्ट्रॉनिक्स (सुजाता), हमदर्द फूड्स इंडिया और रोमाना हर्बल केयर प्राइवेट लिमिटेड (रोजा, हाइचैटिंग मिस्ट) को विशेष प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
श्री प्रेमजीत लाल, ईडी, आईटीपीओ ने सभी श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त विजेताओं की सराहना करते हुए आईआईटीएफ प्रारूप में निरंतर विश्वास करने के लिए प्रतिभागियों और आगंतुकों की सराहना की। उन्होंने कार्यक्रम को घटना रहित बनाने के लिए दिल्ली पुलिस और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों के निरंतर प्रयासों की भी सराहना की। आईटीपीओ ने विभिन्न श्रेणियों में प्रदर्शकों को भी पुरस्कार प्रदान किए।
***
एमजी/केसी/एके
(Release ID: 2078385)
Visitor Counter : 93