सूचना और प्रसारण मंत्रालय
iffi banner
0 8

‘लेफ्ट अनसेड’ बड़े हृदय वाली एक छोटी पुर्तगाली फिल्म का 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में विश्व प्रीमियर हुआ


निर्देशक रिकार्डो वेलेंज़ुएला पिनिला  ने कहा, आईएफएफआई में शामिल होना महत्वपूर्ण उपलब्धि, मुझे लैटिन अमेरिका और अपने क्षेत्र की कहानियों का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है

निर्देशक पिनिला ने कहा, 1994 हो या 2024, प्रौद्योगिकी के युग में मानवीय जुड़ाव की चाहत एक जैसी ही है

55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में "सिनेमा ऑफ द वर्ल्ड" खंड के अंतर्गत फिल्मकार रिकार्डो वालेंज़ुएला पिनिला की पुर्तगाली फिल्म 'लेफ्ट अनसेड' (लो क्यू नो से दीजो) का विश्व प्रीमियर हुआ। दिल को छू लेने वाली यह फिल्म मोबाइल प्रौद्योगिकी के आगमन के बीच पारस्परिक संचार जटिलताओं पर रौशनी डालती है। आईएफएफआई के संवाद सत्र में निर्देशक रिकार्डो पिनिला ने अपनी पहली फीचर फिल्म पर चर्चा की।

1994 के दौरान दक्षिणी चिली के परिवेश पर आधारित 'लेफ्ट अनसेड' मार्गरीटा की मार्मिक कहानी कहती है, जो अकेली मां है और मोबाइल फोन बेचने के अपने काम और निजी जीवन के तनावपूर्ण संबंधों में संतुलन बनाने के संघर्षों से जूझ रही है। अपने पेशे में कई माध्यमों से संपर्क पर खुद अपनी मां से न जुड़ पाने की कसक फिल्म को भावनात्मक बना देती है।

निर्देशक रिकार्डो पिनिला ने बताया कि फिल्म की कहानी खुद उनके जीवन से प्रेरित है।  उन्होंने कहा कि मुख्य किरदार उनकी मां से प्रेरित है, जो 1990 के दशक में यही काम करती थीं, जहां वे लोगों को मोबाइल तकनीक बताने के लिए ग्रामीण इलाकों में जाती थीं। यह एक चुनौतीपूर्ण समय था जब लोग संचार के पारंपरिक तरीके छोड़ने का विरोध करते थे।

'लेफ्ट अनसेड' 90 के दशक को सूक्ष्मता से प्रस्तुत करता है। निर्देशक ने कहा कि हमारे पास उस समय अवधि को फिर से दिखाने की उन्नत तकनीक नहीं थी लेकिन कला विभाग ने उत्कृष्ट काम किया। दरअसल तब और अब के ग्रामीण चिली में बहुत अंतर नहीं आया है, जिसने प्रामाणिकता से इसे दिखाने में मदद मिली।

निर्देशक पिनिला ने कहा कि हमने तकनीशियनों और कलाकारों की छोटी टीम के साथ काम किया, जिसमें कई गैर-पेशेवर कलाकार शामिल थे। इनमें से ज़्यादातर स्थानीय कलाकार थे। यह एक कठिन लेकिन लाभप्रद प्रक्रिया थी। उन्होंने कहा कि बजट की कमी के बावजूद यह बड़े दिल वाली छोटी फ़िल्म है।

 

निर्देशक पिनिला इस फिल्म के लेखक और संगीतकार भी हैं। उन्होंने फिल्म के अंतर्निहित संदेश पर जोर देते हुए कहा कि यह आधुनिक संचार के विचारों में विरोधाभास को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि यह विडंबना है कि हम स्मार्टफोन और सोशल मीडिया से पहले से कहीं अधिक जुड़ गए हैं,  लेकिन हमारे पारस्परिक संबंध खराब हो गए हैं।

 

2013 में स्थापित डेलाविडा फिल्म्स के संस्थापक के तौर पर निर्देशक पिनिला स्वतंत्र लैटिन अमेरिकी सिनेमा को बढ़ावा देने के प्रति जुनून से भरे हैं। उन्होंने कहा कि उनके देश में कोई स्थापित फिल्म उद्योग नहीं है, लेकिन कोलंबिया के साथ सह-निर्माण से वे आगे बढ़ रहे हैं। निर्देशक पिनिला  ने कहा कि आईएफएफआई में शामिल होना महत्वपूर्ण उपलब्धि है और उन्हें लैटिन अमेरिका और अपने क्षेत्र की कहानियों का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है।

'लेफ्ट अनसेड'  संवादहीनता की चुनौतियों को कालजयी रूप से प्रतिबिंबित करती है। इसमें दिखाया गया है कि 1994 हो या 2024, आंतरिक संघर्ष वैसा ही है। निर्देशक पिनिला ने निष्कर्ष देते हुए कहा कि आज तकनीक भले ही विकसित हो गई हो, लेकिन वास्तविक संवाद की मानवीय इच्छा अभी भी वैसी ही बनी हुई है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस यहां देखें:

***

एमजी/केसी/एकेवी/एसके

iffi reel

(Release ID: 2077603) Visitor Counter : 49