शिक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री जयंत चौधरी ने केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों के युवा एथलीटों के साथ बातचीत की


श्री जयंत चौधरी ने कहा, स्वयं में परिवर्तन तथा आजीवन सीखते रहना महत्वपूर्ण है

Posted On: 20 NOV 2024 4:39PM by PIB Delhi

केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा शिक्षा राज्य मंत्री श्री जयंत चौधरी ने आज केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों के युवा एथलीटों और पैरा-एथलीटों से बातचीत की, जिन्होंने विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। व्यक्तिगत ओलिंपिक स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय और एयर राइफल शूटिंग में विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय श्री अभिनव बिंद्रा भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव श्री संजय कुमार; केंद्रीय विद्यालय संगठन की आयुक्त श्रीमती निधि पांडे और शिक्षा मंत्रालय, केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय के अन्य अधिकारी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। चौदह पुरस्कार विजेता छात्र-एथलीटों ने मंत्री और श्री बिंद्रा के साथ बातचीत की और केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय के सैकड़ों छात्र और शिक्षक इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े।

श्री जयंत चौधरी ने अपने संबोधन में इस बात पर प्रकाश डाला कि यह दिन छात्र-एथलीटों की उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए समर्पित है और उन्होंने अपने विचार साझा करने के लिए श्री बिंद्रा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि खेल चैंपियन केवल मैदान पर ही नहीं बनते, मैदान पर सफलता प्राप्त करने के लिए एक विशिष्ट मानसिकता, उचित दृष्टिकोण और अनुशासन आवश्यक है। उन्होंने उल्लेख किया कि शिक्षा मंत्रालय और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय दोनों ही बच्चों को कम उम्र में विभिन्न वर्गों में प्रवेश देने के इच्छुक हैं। श्री बिंद्रा का उदाहरण देते हुए उन्होंने खुद को फिर से तलाशने और आजीवन सीखने के महत्व को रेखांकित किया, जैसा कि नई शिक्षा नीति-2020 में जोर दिया गया है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001L5ZM.jpghttps://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002AXUQ.jpg

 

श्री अभिनव बिंद्रा ने छात्रों से बातचीत करते हुए इस बात पर जोर दिया कि किस तरह खेल शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उन्होंने छात्रों को प्रेरित करने वाले इस कार्यक्रम की कल्पना करने के लिए मंत्री महोदय का आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपने 22 वर्ष के लंबे अनुभव और इस दौरान मिली सीख के बारे में संक्षेप में बताया। उन्होंने कहा कि खेलों ने उन्हें जीत और हार के बारे में नहीं, बल्कि कड़ी मेहनत, निष्ठा और ईमानदारी, ध्यान से सुनना, नियमों, प्रतिस्पर्धियों, परिणामों और आत्म-सम्मान का सम्मान करना सिखाया। उन्होंने उत्कृष्टता, सम्मान और मित्रता जैसे तीन ओलिंपिक मूल्यों का भी उल्लेख किया।

श्री संजय कुमार ने इस कार्यक्रम की परिकल्पना के लिए श्री जयंत चौधरी के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि बच्चों के बीच श्री बिंद्रा की उपस्थिति प्रेरणा का स्रोत बनेगी। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि देश के छात्रों के उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय विद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रमुख घटकों और दृष्टिकोण को कैसे लागू किया जा रहा है।

चौदह छात्र-एथलीटों - केंद्रीय विद्यालय से छह और नवोदय विद्यालय से आठ - ने अपनी उपलब्धियों और अनुभवों को गणमान्य व्यक्तियों के साथ साझा किया, जिन्होंने उनके प्रयासों की सराहना की और उन्हें सराहा। इसके अतिरिक्त, वर्चुअल रूप से भाग लेने वाले कई छात्रों को श्री बिंद्रा से अपने प्रश्न पूछने का अवसर मिला, जिन्होंने उनके प्रत्येक प्रश्न का विचारपूर्वक उत्तर दिया।

***

एमजी/केसी/एचएन/एचबी


(Release ID: 2075204) Visitor Counter : 112


Read this release in: English , Urdu , Tamil