कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कोल इंडिया लिमिटेड लंदन में ग्रीन वर्ल्ड अवार्ड्स 2024 से सम्मानित

Posted On: 19 NOV 2024 4:54PM by PIB Delhi

कोयला मंत्रालय के निकाय कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) को कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) श्रेणी में प्रतिष्ठित ग्रीन वर्ल्ड एनवायरनमेंट अवार्ड और ग्रीन वर्ल्ड एम्बेसडर की प्रतिष्ठित उपाधि से सम्मानित किया गया है। कोयला मंत्रालय देश के व्यापक हित में कोयला और अन्य खनिजों के खनन के संबंध में नीतियों और दिशा-निर्देशों को निर्धारित करने में अग्रणी भूमिका निभाता है।

यह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार सीआईएल को सीएसआर यानी थैलेसीमिया बाल सेवा योजना के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए दिया गया है, जिसके तहत स्टेम सेल प्रत्यारोपण, जिसे बोन मैरो ट्रांसप्लांट (बीएमटी) के रूप में भी जाना जाता है, के माध्यम से 600 से अधिक थैलेसीमिया रोगियों का स्थायी उपचार कर उन्हें नया जीवन प्रदान किया गया।

सीआईएल 2017 में देश भर में बीएमटी ऑपरेशन के माध्यम से थैलेसीमिया के उपचार के लिए सीएसआर परियोजना शुरू करने वाला पहला सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम बन गया। इस योजना के तहत, बीएमटी के लिए सीआईएल 10 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान करता है। अब तक देश भर के 17 प्रमुख अस्पताल इस थैलेसीमिया बाल सेवा योजना के लिए भागीदारी कर रहे हैं।

सीआईएल के निदेशक (कार्मिक/आईआर) श्री विनय रंजन ने 18 नवंबर, 24 को लंदन के केंसिंग्टन पैलेस के द ऑरेंजरी में ग्रीन वर्ल्ड अवार्ड्स 2024 प्राप्त किया। यह पुरस्कार द ग्रीन ऑर्गनाइजेशन द्वारा दिया गया, जिसकी स्थापना 1994 में हुई थी और यह एक स्वतंत्र, गैर-राजनीतिक, गैर-लाभकारी पर्यावरण समूह है। यह दुनिया भर में पर्यावरण संबंधी सर्वोत्तम विधियों और सीएसआर को मान्यता देने, पुरस्कृत करने और बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। श्री विनय रंजन ने पुरस्कार प्राप्त करते हुए कहा कि यह पुरस्कार पर्यावरण की रक्षा करने और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्थायी भविष्य सुनिश्चित करने की दिशा में हम सभी को मिलकर काम करने के लिए प्रेरित करता है।

सीआईएल अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति सशक्त रूप से भूमिका निभाते हुए देश में सबसे अधिक खर्च करने वाली कंपनियों में से एक है। कोल इंडिया ऊर्जा प्रदाता के रूप में अपनी मुख्य भूमिका के अलावा देश के सामाजिक विकास में भी योगदान देती है।

सीआईएल भारत के कुल कोयले का 80 प्रतिशत से अधिक उत्पादन करता है और देश में कुल कोयला-आधारित बिजली उत्पादन में 70 प्रतिशत का योगदान देता है। कंपनी कुल बिजली उत्पादन में 55 प्रतिशत का योगदान देती है और देश की प्राथमिक वाणिज्यिक ऊर्जा आवश्यकताओं का 40 प्रतिशत पूरा करती है।

सीआईएल ने खनन क्षेत्रों में हरित क्षेत्र का विस्तार करने, इको-पार्क और पर्यटन स्थलों के निर्माण तथा लाखों ग्रामीणों को घरेलू और कृषि उपयोग के लिए खदान का पानी उपलब्ध कराने के अलावा पर्यावरण में सुधार के लिए कई उपाय अपनाए हैं।

कोयला मंत्रालय के तत्वावधान में कोल इंडिया लिमिटेड को सीएसआर श्रेणी (ईंधन, बिजली और ऊर्जा) में प्रतिष्ठित ग्रीन वर्ल्ड पर्यावरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसे ग्रीन वर्ल्ड एंबेसडर की प्रतिष्ठित उपाधि भी दी गई है।

***

एमजी/केसी/जेके/एसके


(Release ID: 2074730) Visitor Counter : 447


Read this release in: English , Urdu , Tamil