रक्षा मंत्रालय
आईसीजी ने देश के अपतटीय प्रतिष्ठानों की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा के लिए 136वीं अपतटीय सुरक्षा समन्वय समिति की बैठक आयोजित की
Posted On:
19 NOV 2024 5:33PM by PIB Delhi
भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने देश के अपतटीय प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की तैयारियों और प्रभाव की समीक्षा करने के लिए 19 नवंबर, 2024 को हैदराबाद, तेलंगाना में 136वीं अपतटीय सुरक्षा समन्वय समिति (ओएससीसी) की बैठक आयोजित की। अपने संबोधन में, महानिदेशक, आईसीजी प्रमेश शिवमणि ने ऊर्जा सुरक्षा के महत्व के बारे में बात की और अपतटीय परिसंपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव उपाय करने पर बल दिया।
ओएससीसी की बैठक में आईसीजी, नौसेना, य वायुसेना, तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम, हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय और डीजी शिपिंग सहित संबंधित मंत्रालयों और एजेंसियों के सदस्यों और प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। समिति का गठन 1978 में अपतटीय सुरक्षा व्यवस्था के कामकाज को प्रभावी बनाने के लिए किया गया था। तब से, इसने नीतियां निर्माण करने और संबंधित मुद्दों पर सलाह देने और समाधान करने में प्रभावपूर्ण योगदान दिया है।
***
एमजी/केसी/एके
(Release ID: 2074718)
Visitor Counter : 199