संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
पेंशनर सम्मान महोत्सव नई दिल्ली के प्रसाद नगर में संचार लेखा भवन में आयोजित होगा
महोत्सव स्वास्थ्य, डिजिटल साक्षरता, वित्तीय सुरक्षा और सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने का मूल्यवान अवसर प्रदान करेगा
Posted On:
18 NOV 2024 6:20PM by PIB Delhi
दूरसंचार विभाग के अंतर्गत संचार लेखा के प्रधान नियंत्रक कार्यालय ने दिल्ली ने 20 नवम्बर, 2024 से संचार लेखा भवन, प्रसाद नगर, नई दिल्ली में पेंशनर सम्मान महोत्सव आयोजित करने की घोषणा की है। इस विशेष आयोजन का उद्देश्य दूरसंचार पेंशनभोगियों के कल्याण और खुशहाली को बढ़ाना है, जिसमें उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप सूचनात्मक और आकर्षक गतिविधियों की एक श्रृंखला शामिल है।
पेंशनभोगी सम्मान महोत्सव एक अनूठी पहल है जो दूरसंचार विभाग की अपने सेवानिवृत्त कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। अपनी तरह की पहली पहल में, महोत्सव के दौरान आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों और शिविरों का चयन पेंशनभोगियों द्वारा स्वयं डिजिटल सामूहिक सर्वेक्षण से किया गया।
महोत्सव के दौरान कार्यालय नीचे दिए गए कार्यक्रमों का आयोजन करेगा:
पेंशनर्स सम्मान महोत्सव
20-11-2024
संचार लेखा भवन, प्रसाद नगर, नई दिल्ली-110005
बुढ़ापे में स्वस्थ कैसे रहें?
|
राम मनोहर लोहिया अस्पताल द्वारा आहार और स्वास्थ्य प्रबंधन पर सूचनात्मक सत्र
|
बैंकिंग मेला
|
अधिकृत पेंशन वितरण बैंकों द्वारा डिजिटल वित्तीय साक्षरता और निवेश जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए शिविर
|
एक पेड़ माँ के नाम
|
माताओं के योगदान के सम्मान में वृक्षारोपण को बढ़ावा देना
|
केवाईपी पखवाड़ा
|
पेंशनभोगी सूचना के बीच अंतर को पाटना तथा पेंशन सूचना की डिजिटल पहुंच को बढ़ावा देना
|
डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र सत्यापन शिविर
|
पेंशनभोगियों के बीच डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र सत्यापन और जीवन प्रमाण के उपयोग को बढ़ावा देना और शिक्षित करना
|
(लक्षित दर्शक: दिल्ली क्षेत्र के दूरसंचार (डीओटी/एमटीएनएल/बीएसएनएल) पेंशनभोगी
प्रवेश शुल्क: निःशुल्क)
विभाग सभी पात्र पेंशनभोगियों और उनके परिवारों को पेंशनभोगी सम्मान महोत्सव में भाग लेने और उपलब्ध सूचनात्मक सत्रों और सहायता शिविरों का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करता है। यह कार्यक्रम उन्हें स्वास्थ्य, डिजिटल साक्षरता, वित्तीय सुरक्षा और सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने का एक मूल्यवान अवसर प्रदान करता है।
दूरसंचार विभाग अपने कर्मचारियों, सेवानिवृत्त कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को सभी तरह की सहायता और सेवाएँ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। पेंशनभोगी सम्मान महोत्सव विभाग के उन प्रयासों का हिस्सा है, जिसके तहत यह सुनिश्चित किया जाता है कि पेंशनभोगियों को विभाग में उनके योगदान के सम्मान में इस तरह की देखभाल, खास देखरेख और संसाधन मिलें, जिसके वे हकदार हैं।
****
****
एमजी/केसी/केपी/एसएस
(Release ID: 2074392)
Visitor Counter : 194