स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी. के. पॉल 14 नवम्बर 2024 को भारत मंडपम में 43वें आईआईटीएफ में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के स्वास्थ्य मंडप का उद्घाटन करेंगे।
इस वर्ष स्वास्थ्य मंडप ‘एक स्वास्थ्य’ विषय पर केन्द्रित है, जिसमें मानव, पशु, पौधे और इकोसिस्टम के परस्पर जुड़ाव पर जोर दिया गया है
Posted On:
13 NOV 2024 11:41AM by PIB Delhi
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी के पॉल 14 नवम्बर, 2024 को भारत मंडपम, नई दिल्ली में 43वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के स्वास्थ्य मंडप का उद्घाटन करेंगे।
इस वर्ष का मंडप ‘एक स्वास्थ्य’ विषय पर केन्द्रित है - एक व्यापक दृष्टिकोण जो मानव, पशु, पौधे और इकोसिस्टम के परस्पर जुड़ाव पर जोर देता है। इन परस्पर निर्भरताओं को पहचानकर, ‘एक स्वास्थ्य’ विभिन्न क्षेत्रों, विषयों और समुदायों को कल्याण को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य और पर्यावरणीय चुनौतियों का प्रभावी ढंग से समाधान करने के लिए संगठित करना चाहता है।
स्वास्थ्य मंडप की मुख्य विशेषताएं:
● 19 कार्यक्रम प्रभागों में उपलब्धियों का प्रदर्शन: 39 सूचनात्मक स्टालों के माध्यम से, मंडप स्वास्थ्य सेवा में मंत्रालय की प्रमुख उपलब्धियों को प्रस्तुत करेगा, जिसमें जीवन के हर चरण में शामिल कार्यक्रमों और पहलों पर प्रकाश डाला जाएगा। हाल ही में शुरू किए गए यू-विन ऐप जैसी जन्म-केन्द्रित पहलों से, जो गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए मुफ़्त टीकाकरण की सुविधा प्रदान करती है, आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) तक, जिसमें अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक भी शामिल हैं, जिसमें अतिरिक्त ₹5 लाख टॉप-अप कवर है, मंडप सभी के लिए सुलभ, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के भारत के प्रयासों को दर्शाएगा।
● इंटरएक्टिव स्क्रीनिंग और स्थान: आगंतुकों को एचआईवी, मधुमेह, उच्च रक्तचाप और अन्य गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) के लिए स्क्रीनिंग और परामर्श सत्रों में भाग लेने का अवसर मिलेगा। मंडप में भीष्म क्यूब जैसे अभिनव स्थान भी होंगे, ये स्वदेशी मोबाइल अस्पताल है जो वास्तविक दुनिया की सेटिंग में अपने डिजाइन और उपयोगिता को प्रदर्शित करता है।
● आकर्षक गतिविधियाँ और प्रदर्शन: मंडप को न केवल शैक्षिक बल्कि सभी उम्र के आगंतुकों के लिए आकर्षक बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। दैनिक नुक्कड़ नाटक, प्रतियोगिताएँ और खेल दर्शकों को आकर्षित करेंगे और आवश्यक स्वास्थ्य संदेश देंगे। विशेष रूप से तैयार किए गए किड्स ज़ोन में वर्चुअल रियलिटी गेम होंगे जो सीखने के साथ-साथ मौज-मस्ती को भी जोड़ते हैं, जिससे बच्चे चंचल, इंटरैक्टिव वातावरण में स्वास्थ्य सेवा का पता लगा सकते हैं।
इस व्यापक मंडप के माध्यम से, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का लक्ष्य ‘एक स्वास्थ्य’ दृष्टिकोण के बारे में जागरूकता और समझ फैलाना है, जिससे अंततः स्वास्थ्य के बारे में समग्र दृष्टिकोण को बढ़ावा मिले, जो मानव, पशु और पर्यावरण कल्याण को एकीकृत करता है।
***
एमजी/केसी/केपी
(Release ID: 2072951)
Visitor Counter : 94