पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय के राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार हैदराबाद में पूर्वोत्तर व्यापार और निवेश रोड शो में भाग लेंगे

Posted On: 12 NOV 2024 7:54PM by PIB Delhi

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (एमडीओएनईआर) 13 नवंबर 2024 को हैदराबाद में उत्तर पूर्व व्यापार और निवेश रोड शो का आयोजन कर रहा है, जो सुबह 10:30 बजे पार्क हयात हैदराबाद में शुरू होगा। इस कार्यक्रम में भारत सरकार के पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास और शिक्षा मंत्रालय के माननीय राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार और मिजोरम के माननीय राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति भी शामिल होंगे। संयुक्त सचिव सुश्री मोनालिसा दाश सहित एमडीओएनईआर के वरिष्ठ अधिकारी और विभिन्न पूर्वोत्तर राज्यों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

यह कार्यक्रम पूर्वोत्तर राज्यों की सरकारों, फिक्की (उद्योग साझेदार) और इन्वेस्ट इंडिया (निवेश सुविधा साझेदार) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

हैदराबाद रोड शो, पूर्वोत्तर निवेशक शिखर सम्मेलन की शिखर सम्मेलन-पूर्व गतिविधियों के हिस्से के रूप में पांचवां प्रमुख रोड शो है, जिसमें आठ पूर्वोत्तर राज्यों के प्रतिनिधियों की प्रस्तुतियां शामिल होंगी: अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा। ये राज्य आईटी और आईटीईएस, स्वास्थ्य सेवा, कृषि और संबद्ध, शिक्षा और कौशल विकास, खेल और मनोरंजन, पर्यटन और आतिथ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक एंड एनर्जी सहित प्रमुख क्षेत्रों में विभिन्न निवेश अवसरों पर प्रकाश डालेंगे।

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित किए जाने वाले पूर्वोत्तर निवेशक सम्मेलन का उद्देश्य निवेश आकर्षित करना तथा आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है। मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता और बेंगलुरु में आयोजित पिछले रोड शो में अच्छी भागीदारी देखने को मिली थी।

26 सितंबर 2024 को बेंगलुरु में आयोजित पिछले रोड शो में माननीय संचार मंत्री और एमडीओएनईआर मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने भाग लिया था, जिसमें काफी उत्साहजनक भीड़ देखी गई थी। माननीय मंत्री ने उपस्थित लोगों को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा की गई महत्वपूर्ण पहलों से परिचित कराया, जिसमें पूर्वोत्तर भारत में तेजी से हो रहे बदलाव और एक अनुकूल निवेश गंतव्य के रूप में इसकी बढ़ती क्षमता पर प्रकाश डाला गया।

हैदराबाद में होने वाले रोड शो से पूर्वोत्तर भारत की विकास यात्रा का हिस्सा बनने के इच्छुक कई संभावित निवेशकों के आकर्षित होने की उम्मीद है।

****

एमजी/केसी/वीएस


(Release ID: 2072916) Visitor Counter : 59


Read this release in: English , Urdu , Telugu