इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सेल ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही और पहली छमाही के वित्तीय परिणाम जारी किए

Posted On: 08 NOV 2024 1:06PM by PIB Delhi

स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (सेल) ने आज, बीते 30 सितंबर, 2024 को समाप्त हुई दूसरी तिमाही और पहली छमाही के लिए अपने वित्तीय परिणाम जारी किए हैं।

 

मुख्य बिन्दु :

 

वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (स्टैंडअलोन) के परिणाम पर एक नज़र:

 

इकाई

दूसरी तिमाही 23-24

पहली तिमाही

24-25

दूसरी तिमाही

24-25

कच्चा इस्पात उत्पादन

मिलियन टन

4.80

4.68

4.76

विक्रय मात्रा

मिलियन टन

4.77

4.01

4.10

प्रचालन के कारोबार

करोड़ रुपया

29,714

23,998

24,675

ब्याज, कर, मूल्यहास और ऋण चुकाने से पहले की कमाई (EBITDA)

करोड़ रुपया

4,043

2,420

3,174

अप्रत्याशित वस्तुएं और कर से पहले का लाभ

करोड़ रुपया

2,111

326

1,113

अप्रत्याशित वस्तुएं

करोड़ रुपया

415

312

0

कर–पूर्व लाभ (PBT)

करोड़ रुपया

1,696

14

1,113

कर – पश्चात लाभ (PAT)

करोड़ रुपया

1,241

11

834

 

वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही (स्टैंडआलोन) के परिणाम पर एक नज़र:

 

इकाई

पहली छमाही 23-24

पहली छमाही 24-25

कच्चा इस्पात उत्पादन

मिलियन टन

9.47

9.46

विक्रय मात्रा

मिलियन टन

8.65

8.11

प्रचालन से कारोबार

रुपया करोड़

54,071

48,672

ब्याज, कर, मूल्यहास और ऋण चुकाने से पहले की कमाई

(EBITDA)

रुपया करोड़

6,132

5,593

अप्रत्याशित वस्तुएं और कर से पहले का लाभ

रुपया करोड़

2,313

1,439

अप्रत्याशित वस्तुएं

रुपया करोड़

415

312

कर–पूर्व लाभ (PBT)

रुपया करोड़

1,898

1,127

कर – पश्चात लाभ (PAT)

रुपया करोड़

1,390

844

 

कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के दौरान, इसी वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुक़ाबले बेहतर प्रदर्शन किया है। कंपनी के प्रचालन से कारोबार, ब्याज, कर, मूल्यहास और ऋण चुकाने से पहले की कमाई (EBITDA) और विक्रय मात्रा सभी में वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के मुक़ाबले इसी वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान बढ़ोत्तरी हुई है। हालांकि, पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के मुक़ाबले, मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी के प्रदर्शन में गिरावट सस्ते आयात और इस्पात कीमतों में कमी जैसे कारकों के प्रभाव के चलते देखने को मिला।

 

सेल के वित्तीय परिणामों पर टिप्पणी करते हुए, सेल के अध्यक्ष श्री अमरेंदु प्रकाश ने कहा, "हमें उम्मीद है कि मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी छमाही, विभिन्न चुनौतियों से प्रभावित पहली छमाही के मुक़ाबले अधिक आशाजनक वित्तीय परिणाम लाएगी। आने वाले समय में, आयात में अपेक्षित गिरावट और सकल घरेलू उत्पाद और पूंजीगत व्यय में अनुमानित वृद्धि को देखते हुए कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी छमाही के दौरान बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।

****

एमजी/एसके 

 


(Release ID: 2071712) Visitor Counter : 157


Read this release in: Tamil , English , Urdu , Punjabi