जल शक्ति मंत्रालय
जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने विशेष अभियान 4.0 सफलतापूर्वक पूरा किया
Posted On:
04 NOV 2024 5:01PM by PIB Delhi
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (डीडीडब्ल्यूएस) ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय जल एवं स्वच्छता संस्थान (एसपीएम-निवास) और अपने कार्यक्रम प्रभागों के साथ मिलकर विशेष अभियान 4.0 को सफलतापूर्वक पूरा किया। प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) द्वारा आयोजित विशेष अभियान 4.0 में डीडीडब्ल्यूएस और एसपीएम-निवास के सभी प्रभागों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
अभियान का उद्देश्य कार्यालयों की स्वच्छता में सुधार लाना, सांसदों के संदर्भों, राज्य सरकारों के संदर्भों, अंतर-मंत्रालयी संदर्भों, संसदीय आश्वासनों, प्रधानमंत्री कार्यालय के संदर्भों, लोक शिकायतों और लोक शिकायत अपीलों आदि के लंबित मामलों का निपटारा करना था। इसके अतिरिक्त, कार्यालयों के रिकॉर्डस की समीक्षा की गई तथा 'सीएसएमओपी, जीएफआर और लोक अभिलेख अधिनियम, 1993 के अनुसरण में' रिकॉर्डस को हटाने/रखने के लिए कार्रवाई की गई।
सीजीओ कॉम्प्लेक्स (स्वच्छता पार्क सहित) में कई सफाई अभियान चलाए गए। इस दौरान 5 प्रधानमंत्री कार्यालय और सासंद संदर्भ तथा आश्वासनों का निपटारा किया गया। 163 लंबित लोक शिकायत याचिकाओं और 22 लोक शिकायत अपीलों का निपटारा किया गया। कार्यालयों ने स्क्रैप और अनावश्यक वस्तुओं के निपटान से 1.60 लाख रुपये का राजस्व अर्जित किया। रिकॉर्ड प्रबंधन के सम्बंध में सभी रिकॉर्ड की समीक्षा की गई है और पुराने तथा अनावश्यक रिकॉर्ड को शेड्यूल के अनुसार हटा दिया गया है और बाकी रिकॉर्ड पहले ही डिजिटल कर दिया गया है।
***
एमजी/केसी/वीके/एचबी
(Release ID: 2070672)
Visitor Counter : 89