इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सेल ने शैक्षणिक सहयोग के लिए एएससीआई हैदराबाद के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

प्रविष्टि तिथि: 04 NOV 2024 3:43PM by PIB Delhi

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज ऑफ इंडिया (एएससीआई), हैदराबाद के साथ 04 नवंबर, 2024 को अपने नई दिल्ली स्थित कॉर्पोरेट कार्यालय में शैक्षणिक सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

समझौता ज्ञापन से सेल के नव पदोन्नत अधिकारियों के लिए अनुकूलित प्रबंधन विकास कार्यक्रमों के संचालन की सुविधा मिलेगी। प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ सहयोग सेल की समग्र शिक्षण एवं विकास (एलएंडडी) रणनीति का हिस्सा है, ताकि कंपनी के अधिकारियों को और अधिक शैक्षणिक अनुभव प्रदान किया जा सके और उन्हें अपने नेतृत्व पदों पर आगे बढ़ने में मदद मिल सके।

सेल के निदेशक (कार्मिक) श्री के.के. सिंह और एएससीआई, हैदराबाद के निदेशक डॉ. निर्मल्या बागची की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

****

एमजी/आरपीएम/केसी/वीके/एचबी


(रिलीज़ आईडी: 2070664) आगंतुक पटल : 144
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Punjabi , Tamil , Telugu