विधि एवं न्याय मंत्रालय
सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती और एकता दिवस के अवसर पर प्रतिज्ञा ग्रहण समारोह और "एकता दौड़" का आयोजन
Posted On:
01 NOV 2024 6:12PM by PIB Delhi
सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती और एकता दिवस के अवसर पर डॉ. राजीव मणि, सचिव विधायी विभाग के नेतृत्व में विजय चौक पर प्रतिज्ञा ग्रहण समारोह और "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में श्री राजीव मणि के अलावा श्री उदय कुमार, अपर सचिव, डॉ. मनोज कुमार, अपर सचिव, श्री दिवाकर सिंह, अपर सचिव, श्री आर.के. पटनायक, जेएस एंड एलसी, श्री ब्रिजेश सिंह, जेएस एंड एलसी, डॉ. के.वी. कुमार, जेएस एंड एलसी, श्रीमती अकाली वी कोंघे, जेएस एंड एलसी और इस विभाग से संबद्ध कार्यालयों के आउटसोर्स कर्मचारियों और अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
***
एमजी/एआर/आरपी/जेके/एमबी
(Release ID: 2070239)
Visitor Counter : 93