अणु ऊर्जा विभाग
डॉ. ए. के. मोहंती, अध्यक्ष, परमाणु ऊर्जा आयोग और सचिव, परमाणु ऊर्जा विभाग, एचडब्ल्यूबीएफ, तालचेर ने 23-10-2024 को इलेक्ट्रॉनिक्स ग्रेड बी-11 संवर्धन सुविधा का उद्घाटन किया
Posted On:
30 OCT 2024 5:19PM by PIB Delhi
डॉ. ए.के. मोहंती, उध्यक्ष, परमाणु ऊर्जा आयोग (एईसी) और सचिव परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) ने 23 अक्टूबर, 2024 को भारी जल बोर्ड सुविधाओं (एचडब्ल्यूबीएफ), तालचेर में इलेक्ट्रॉनिक्स ग्रेड बोरॉन-11 (बी11) संवर्धन सुविधा का उद्घाटन किया। एचडब्ल्यूबीएफ, तालचेर में इलेक्ट्रॉनिक्स ग्रेड (>99.8%) के लिए बी 11 संवर्धन के प्रौद्योगिकी प्रदर्शन के साथ, अब भारत उन समृद्ध देशों के क्लब में शामिल हो गया है जिनके पास यह तकनीक है और यह आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इलेक्ट्रॉनिक्स ग्रेड बी 11 का उपयोग बीएफ 3 गैस के उत्पादन के लिए किया जाता है जिसका उपयोग अर्धचालक चिप्स के निर्माण में पी-टाइप डोपेंट के रूप में किया जाता है।
एचडब्ल्यूबीएफ, तालचेर, जो परमाणु ऊर्जा विभाग, भारत सरकार के अधीन भारी पानी बोर्ड, मुंबई की उप-इकाई है, परमाणु एवं गैर-परमाणु अनुप्रयोगों के लिए विभिन्न विशेष सामग्रियों के उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी है। यह इकाई बोरॉन-10 (बी 10) समस्थानिकों के परमाणु नियंत्रण रॉड ग्रेड (> 67% आईपी) और न्यूट्रॉन डिटेक्टर ग्रेड (>96% आईपी) के उत्पादन में शामिल है। ये बी 10 समृद्ध उत्पाद तृतीय चरण के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम के लिए आवश्यक हैं। एचडब्ल्यूबीएफ, तालचेर परमाणु ईंधन चक्र के अगले और पिछले छोर में उपयोग किए जाने वाले विभिन्न ऑर्गेनोफॉस्फोरस विलायकों का भी उत्पादन करता है।
उद्घाटन समारोह के दौरान, एईसी के अध्यक्ष ने भारी पानी बोर्ड सुविधाओं, तलचर के अधिकारियों को संबोधित किया और भारत में भविष्य की ऊर्जा सुरक्षा के लिए परमाणु ऊर्जा के महत्व पर अपने विचारों को साझा किया। उन्होंने एचडब्ल्यूबीएफ, तालचेर में किए गए अनुसंधान प्रयासों की सराहना की, जहां विशेष सामग्रियों से संबंधित विभिन्न तकनीकों का विकास, प्रदर्शन और बाद में अन्य इकाइयों को हस्तांतरित किया गया। उन्होंने परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम में भारी पानी बोर्ड द्वारा निभाई जा रही भूमिकाओं एवं विविध गतिविधियों के माध्यम से सामाजिक लाभ का भी उल्लेख किया।
डॉ. ए. के. मोहंती, अध्यक्ष, एईसी और श्री एस. सत्यकुमार, अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी, भारी पानी बोर्ड ने कार्यक्रम की शुरुआत में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया।
इस अवसर पर, श्री बी. एम. सिन्हा, महाप्रबंधक (सुरक्षा स्वास्थ्य एवं पर्यावरण और गुणवत्ता आश्वासन), भारी पानी बोर्ड; श्री डी. सी. ओझा, ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी, एचडब्ल्यूबीएफ, तालचेर; श्री एम.आर. मिश्रा, रखरखाव प्रबंधक (कार्यवाहक); श्री ए. के. रथ, इंजीनियर प्रभारी (उत्पादन), सभी अनुभाग प्रमुख और एचडब्ल्यूबीएफ, तालचेर के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हुए।
***
एमजी/आरपीएम/केसी/एके
(Release ID: 2069689)
Visitor Counter : 36