उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एफसीआई और राज्य एजेंसियों ने खरीफ विपणन प्रणाली (केएमएस) 2024-2025 के दौरान 28 अक्टूबर तक 60.63 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) धान की खरीद की


केंद्र ने पंजाब में अब तक किसानों के बैंक खातों में सीधे 12200 करोड़ रुपये वितरित किए हैं।

अब तक कुल 14,066 करोड़ रुपये की धान खरीद हुई है, जिससे 3,51,906 किसान लाभान्वित हुए हैं।

प्रविष्टि तिथि: 29 OCT 2024 7:42PM by PIB Delhi

28 अक्टूबर 2024 तक मंडियों में कुल 65.75 लाख मीट्रिक टन धान की आवक हो चुकी है जिसमें से 60.63 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद राज्य एजेंसियों और भारतीय खाद्य निगम (FCI) द्वारा की जा चुकी है। 28 अक्टूबर तक पंजाब के किसानों के बैंक खातों में 12200 करोड़ रुपये की राशि सीधे भेजी  जा चुकी है।

खरीफ विपणन सत्र (केएमएस) 2024-25 में धान की खरीद 1 अक्टूबर 2024 से शुरू हो गई है और धान की सुचारू खरीद के लिए पूरे पंजाब में 1000 अस्थायी यार्ड सहित 2,927 नामित मंडियां खोली गई हैं । केंद्र ने इस आगामी केएमएस 2024-25 के लिए 185 एलएमटी का अनुमानित लक्ष्य तय किया है।

केएमएस 2024-25 के लिए ग्रेड '' धान के लिए केंद्र द्वारा तय 2320 रुपये की एमएसपी दर पर धान की खरीद की जा रही है और अब तक कुल धान की खरीद 14,066 करोड़ रुपये की हुई है और इससे 3,51,906 किसान लाभान्वित हुए हैं।

इसके अलावा, 4145 मिलर्स ने धान की छिलाई के लिए आवेदन किया है और वे मंडियों से धान उठा रहे हैं । इसलिए राज्य नवंबर के अंत तक 185 एलएमटी धान का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

*****

एमजी/आरपीएम/केसी/एनकेएस

 


(रिलीज़ आईडी: 2069373) आगंतुक पटल : 423
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Punjabi